ETV Bharat / state

विवेक भारती शर्मा होंगे नैनीताल हाईकोर्ट के नए रजिस्ट्रार जनरल, प्रदेश भर में जजों के हुए तबादले

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 10:16 PM IST

उत्तराखंड में कई जजों के तबादले हुए हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में अन्य अपर जिला न्यायाधीशों एवं सिविल जजों के भी स्थातांरण किए गए हैं. जानिए किस जज का कहां हुआ तबादला...

judges transfer in uttarakhand
जजों के तबादले

नैनीतालः हाईकोर्ट ने कई जिला जजों समेत अन्य न्यायाधीशों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं. नैनीताल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार, विवेक भारती शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार को स्थानांतरित कर धनंजय चतुर्वेदी के स्थान पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के पद पर तैनात किया गया है.

इसके अलावा राजेंद्र सिंह प्रमुख सचिव (विधि) देहरादून को सचिव, लोकायुक्त उत्तराखंड, देहरादून के पद पर नियुक्ति के लिए सरकार को भेजा जा रहा है. वहीं, धनंजय चतुर्वेदी, रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय नैनीताल को सचिव (विधि) के पद पर नियुक्ति हेतु शासन को भेजा जा रहा है.

आशीष नैथानी, पीठासीन अधिकारी, श्रम न्यायालय हरिद्वार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पौड़ी गढ़वाल के पद पर तैनात किया गया है. सिकंद कुमार त्यागी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पौड़ी को विवेक भारती शर्मा के स्थान पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार के पद पर भेज गया है.

सहदेव सिंह, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार का स्थानांतरण कर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हल्द्वानी में किया है. शंकर राज, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्सर भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी उत्तराखंड की अदालतें, केंद्र ने जारी किया 5 करोड़ का बजट

धर्म सिंह, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकेश को स्थानांतरित कर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश खटीमा में प्रदीप कुमार मणि के पद पर पदस्थापित किया गया है. अजय चौधरी न्यायाधीश, परिवार न्यायालय विकासनगर को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल के पद पर पदस्थापित किया है.

पंकज तोमर, न्यायाधीश, परिवार न्यायालय हल्द्वानी को प्रत्यावर्तित, स्थानांतरित एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित किया है. राहुल गर्ग, न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, काशीपुर को स्थानांतरित कर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विकासनगर के रिक्त पद पर भेजा गया है.

सयन सिंह, अतिरिक्त सचिव (कानून) सह अतिरिक्त एलआर, उत्तराखंड सरकार, देहरादून को स्थानांतरित और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रामनगर के रूप में तैनात किया गया है. नीलम रात्रा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्सर को द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हल्द्वानीके स्थान पर नसीम अहमद के स्थान पर पदस्थापित किया गया है.

सुश्री प्रीतु शर्मा, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल को द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल राकेश कुमार सिंह के स्थान पर भेजा गया है. नसीम अहमद, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हल्द्वानी को स्थानांतरित कर प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ेंः खनन को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, मॉनसून के दौरान नदी से जितना उपखनिज आए उतना हो खनन

संजीव कुमार, तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार को प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार सहदेव सिंह के स्थान पर तैनात किया गया है. अनिरुद्ध भट्ट, चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार भेजा गया है.

राकेश कुमार सिंह, द्वितीय अतिरिक्त जिला जज के नाम की अनुशंसा नैनीताल को पीठासीन अधिकारी, श्रम के पद पर पदस्थापन हेतु शासन को भेजा जा रहा है. सुधीर तोमर, न्यायाधीश, परिवार न्यायालय प्रथम के नाम की सिफारिश रुद्रपुर को न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय के पद स्थातांरित करने की अनुसंशा शासन से की गई है. इसके अलावा बड़ी संख्या में अन्य अपर जिला न्यायाधीशों व सिविल जजों के स्थातांरण भी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.