ETV Bharat / state

उत्तराखंड में प्लास्टिक कचरा बना मुसीबत, HC के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी खुद सफाई करने उतरे

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 12:49 PM IST

उत्तराखंड में प्लास्टिक कचरे पर प्रतिबंध के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट कई बार नाराजगी जाहिर कर चुका है, लेकिन कोर्ट के आदेश का पालन सही से नहीं हो पाता है. लिहाजा, हाईकोर्ट ने 18 जून यानी आज स्वच्छता अभियान चलाने को कहा था. इसी कड़ी में आज हाईकोर्ट के न्यायाधीश समेत सभी ज्यूडिशियरी प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. आज नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने खुद सफाई करने उतरे.

Chief Justice Vipin Sanghi Cleaness Drive
नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी

मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी के नेतृत्व में सफाई अभियान

नैनीतालः उत्तराखंड में प्लास्टिक कचरा मुसीबत बन गया है. हिमालयी क्षेत्र से लेकर तमाम पर्यटक स्थलों पर प्लास्टिक फैल रहा है. जिस पर नैनीताल हाईकोर्ट सख्त है. अब हाईकोर्ट समेत प्रदेश के न्यायिक अधिकारी खुद सफाई व्यवस्था में जुट गए हैं. जिसकी शुरुआत मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने नैनीताल से की. नैनीताल में मुख्य न्यायाधीश ने छात्र-छात्राओं समेत हाईकोर्ट के कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.

नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी के नेतृत्व में प्रदेशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी का कहना है कि उत्तराखंड देश का हिमालयी राज्य है. इसके अलावा उत्तराखंड इको सेंसिटिव राज्य भी है. जहां से प्लास्टिक को खत्म करना बेहद जरूरी है. प्रदेश की आय का मुख्य स्रोत पर्यटन है, जिसे जीवित रखने के लिए इस तरह का प्रयास किए गए हैं. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने सफाई अभियान में जुटी महिला समूह समेत नगर निगम, नगर पालिका कर्मियों को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ेंः प्लास्टिक वेस्ट मामले पर HC नाराज, कहा- केदारनाथ की तर्ज पर पूरे राज्य में हो कूड़ा निस्तारण

मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने कहा कि प्लास्टिक पदार्थों को खत्म करने को लेकर दायर जनहित याचिका में सुनवाई करने के दौरान उन्होंने इस तरह के अभियान शुरू करने के बारे में सोचा. जिसके तहत आज उत्तराखंड के सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी समेत स्थानीय लोग जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर अभियान बेहद आवश्यक है. सफाई अभियान में जिले के तमाम स्कूलों, सरकारी संस्थानों और स्थानीय लोगों को जोड़ा गया है.

लोगों को अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हुए खुद अपने आस पास के क्षेत्रों को साफ रखना चाहिए. सरकार स्वच्छता को लेकर बेहतर काम कर रही है. सरकार की ओर से स्वच्छता उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिसमें स्थानीय लोगों को भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर अपने क्षेत्र को साफ रखनी चाहिए.

वहीं, मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हाईकोर्ट कई बार साफ सफाई रखने के आदेश निकायों और राज्य सरकार को देता है. जिसको देखते हुए उन्होंने अब खुद साफ सफाई करने का जिम्मा उठाया है. इस दौरान न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश विवेक भारती शर्मा, न्यायाधीश शरद शर्मा, न्यायाधीश रविंद्र मैठानी, न्यायाधीश आलोक वर्मा, न्यायाधीश पंकज पुरोहित, न्यायाधीश राकेश थपलियाल समेत हाईकोर्ट के तमाम अधिकारी और अधिवक्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में CM धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ लगाई झाडू, लोगों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

Last Updated :Jun 18, 2023, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.