ETV Bharat / state

बाघ के हमले में मजदूर की मौत, वन विभाग ने मुआवजे का किया ऐलान

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 8:49 PM IST

बुधवार को मानपुर ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश निवासी खलील नाम का व्यक्ति अपने अन्य सहयोगी श्रमिकों के साथ धनगढ़ी इलाके में सड़क निर्माण का कार्य कर रहा था. तभी अचानक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया.

Tiger attacked a worker and killed him
बाघ के हमले में मजदूर की मौत

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी इलाके में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे एक मजदूर पर अचानक बाघ हमला ने करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया है. वन कर्मचारियों को मजदूर का शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल में कुछ दूर बरामद हुआ. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मानपुर ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश निवासी खलील नाम का व्यक्ति अपने अन्य सहयोगी श्रमिकों के साथ धनगढ़ी इलाके में सड़क निर्माण का कार्य कर रहा था. तभी अचानक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया. बाघ खलील को घसीटता हुआ जंगल की ओर ले गया. वहीं, हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को खलील का शव जंगल में कुछ दूरी पर क्षत-विक्षत हालात में मिला.

पढ़ें- विधानसभा में बजट पर चर्चा, यशपाल आर्य बोले- कर्ज से श्रीलंका जैसी न हो हालत

सीटीआर के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. परिजनों को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.