ETV Bharat / state

शटलर लक्ष्य सेन का हल्द्वानी में भव्य स्वागत, बोले- मेहनत करेंगे तो जरूर मिलेगा रिजल्ट

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 8:42 PM IST

Shuttler Lakshya Sen
हल्द्वानी

हल्द्वानी पहुंचे अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का जोरदार स्वागत हुआ. लक्ष्य सेन ने ETV भारत से बातचीत में कहा कि उनको उम्मीद नहीं थी कि इस प्रतियोगिता में वह मेडल जीतेंगे. लेकिन उन्होंने मेहनत पर भरोसा किया और जीत हासिल की.

हल्द्वानी: बैडमिंटन की विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाले पहाड़ के लाल लक्ष्य सेन सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान हल्द्वानी की जनता ने उनका फूल-माला और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इस दौरान लक्ष्य सेन ने ETV भारत से बातचीत में कहा कि उनको उम्मीद नहीं थी कि इस प्रतियोगिता में वह मेडल जीतेंगे. लेकिन उन्होंने मेहनत पर भरोसा किया और जीत हासिल की.

ETV भारत से बात करते हुए लक्ष्य सेन ने कहा कि आने वाले दिनों में वह अन्य प्रतियोगिता खेलकर उत्तराखंड सहित देश का नाम रोशन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए उन्होंने काफी मेहनत की. जिसका नतीजा रहा कि वह चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत पाए. उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि खिलाड़ी को अपने खेल पर ध्यान रखने की जरूरत है. बेहतर खेलेंगे तो बेहतर नतीजे भी मिलेंगे. उन्होंने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का आभार भी जताया है.

ETV BHARAT पर शटलर लक्ष्य सेन.

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल ने पंतनगर विवि में अधिकारियों संग की ओमीक्रोन पर समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश

गौरतलब है कि अल्मोड़ा के रहने वाले 20 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने स्पेन में चल रही बैडमिंटन की विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.