ETV Bharat / state

राज्यपाल ने पंतनगर विवि में अधिकारियों संग की ओमीक्रोन पर समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 6:58 PM IST

rudrpur
रुद्रपुर

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पंतनगर विश्वविद्यालय में अधिकारियों के साथ कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि 82 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वहीं, जिले की महिला समूह के उत्पादों की उन्होंने तारीफ की.

रुद्रपुरः राज्यपाल गुरमीत सिंह सोमवार को उधमसिंह नगर के पंतनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की गई. उन्होंने कहा कि 82 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगा ली है.

राज्यपाल गुरमीत सिंह सोमवार को पंतनगर विश्वविद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर व नए वेरिएंट को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा क्या-क्या तैयारी की गई है, उसकी समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि जिले में 82 फीसदी लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

ओमीक्रोन पर समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. इसकी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे किसानों की सूची तैयार की जाए जिन्होंने इस जिले को फूड बाउल क्षेत्र बनाने में अपना अहम योगदान दिया है.

ये भी पढ़ेंः 30 दिसंबर को PM मोदी करेंगे कुमाऊं एम्स का शिलान्यास, CM धामी ने गंगोलीहाट को दी योजनाओं की सौगात

उन्होंने महिला समूह पर बोलते हुए कहा कि आज जिले की कई महिला समूह बेहतर काम कर रही हैं. उनके समूह कई प्रकार के उत्पाद तैयार कर रही हैं, जिनकी बाजारों में काफी अच्छी मांग है. उन्होंने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा कि आज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक नए बीज, नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसानों की आय को दोगुना करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यहां से जो संदेश देश और विश्व को जाता है, वह अलग लेवल का होता है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से निपटने के लिए हम सबको कोविड की गाइड लाइन का पालन करना पड़ेगा. जिला उधम सिंह नगर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जिले की कई सरहद अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से लगती हैं. इसलिए ऐसे क्षेत्रों में जांच करना जरूरी है.

Last Updated :Dec 27, 2021, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.