ETV Bharat / state

बजरंग मोटर्स शोरूम की दो क्विंटल की तिजोरी चोरी का खुलासा, 300 CCTV फुटेज खंगालने के बाद इंदौर से दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2023, 3:54 PM IST

Bajrang Motors showroom
हल्द्वानी चोरी खुलासा

Bajrang Motors showroom theft accused arrested हल्द्वानी के बजरंग मोटर्स शोरूम से चुराई गई दो क्विंटल की तिजोरी के मामले का खुलासा हो गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से चार में से दो चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं. दो चोरों की तलाश जारी है. पुलिस ने इस चोरी का खुलासा करने के लिए 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे. चोरों से दो लाख 30 हजार की नकदी बरामद हुई है.

हल्द्वानी: शहर के रामपुर रोड स्थित बजरंग मोटर्स शोरूम में 14 अक्टूबर रात को चोरों द्वारा धावा बोलकर करीब 2 क्विंटल की तिजोरी को उठाकर ले जाने की घटना हुई थी. लाखों रुपए की इस चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दो आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है.

Bajrang Motors showroom theft
बजरंग मोटर्स शोरूम में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी के मोटर शोरूम की तिजोरी चुराने वाले गिरफ्तार: हल्द्वानी पुलिस ने चोरी करने वाले इन आरोपियों के पास से करीब 2 लाख 30 हजार की नकदी बरामद की है. साथ ही चोरी करने में प्रयोग की गई एक कार को भी बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रहने वाले हैं. इस चोरी को अंजाम देने वाले दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

इंदौर से गिरफ्तार किए गए चोरी के दो आरोपी: एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 14 अक्टूबर की रात रामपुर रोड स्थित बजरंग मोटर्स शोरूम में घुसकर चोर तिजोरी उठा कर ले गए थे. पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले. मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों चोरों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

Bajrang Motors showroom theft
आरोपी दो क्विंटल की तिजोरी चुरा ले गए थे.

शोरूम से दो क्विंटल की तिजोरी उठा ले गए थे: घटना वाले दिन चोर तिजोरी को चुरा ले गए थे. टांडा के जंगल में तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे करीब सात लाख रुपए ले गए थे. तिजोरी को जंगल में फेंक गए थे. पूरे मामले में पुलिस ने राहुल मोहिते पुत्र कमल मोहिते निवासी मरीमाता मोरोद थाना तेजाजी नगर जबकि दूसरे आरोपी करन चौहान पुत्र सीताराम चौहान निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया था. इसमें दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. आरोपियों के पास से चोरी में प्रयोग की गई एक कार और हथौड़े सहित तमाम औजार बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी के महिंद्रा शोरूम में 25 लाख की चोरी, 2 क्विंटल वजन की तिजोरी उठा ले गए चोर, गार्ड को नहीं लगी भनक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.