ETV Bharat / state

हल्द्वानी जेल प्रशासन को मिली नई एंबुलेंस, कैदियों को आधुनिक सुविधाओं का मिलेगा लाभ

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2023, 3:55 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Haldwani jail administration gets new ambulance हल्द्वानी जेल प्रशासन को एक नई एंबुलेंस का तोहफा मिला है, जिसे पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नई एंबुलेंस से बीमार कैदियों को अस्पताल पहुंचाया जाएगा, वहीं जेल प्रशासन का खर्चा बचेगा.

हल्द्वानी जेल को मिली नई एंबुलेंस

हल्द्वानी: उप कारागार हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नई एंबुलेंस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है. इस एंबुलेंस में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जिनका बीमार कैदियों को लाभ मिलेगा. साथ ही साथ जेल प्रशासन पर आर्थिक बोझ कम होगा.

Haldwani jail administration gets new ambulance
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट

बीमार बंदियों को अस्पताल पहुंचाने में मिलेगी मदद: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि नई एंबुलेंस से जेल के बंदियों को बहुत लाभ होगा, क्योंकि बंदियों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए एम्स सहित अन्य अस्पताल ले जाना पड़ता था. जिसमें काफी खर्च होता था. लिहाजा सीएसआर फंड से 20 लाख की लागत से इस एंबुलेंस की सौगात दी गई है, जो कि हल्द्वानी जेल प्रशासन और बंदियों के काम आएगी.

Haldwani jail administration gets new ambulance
हल्द्वानी जेल प्रशासन को मिली नई एंबुलेंस

वन नेशन वन इलेक्शन का अजय भट्ट ने किया समर्थन: उन्होंने कहा कि कई बार गंभीर बीमार कैदियों को ऋषिकेश एम्स के अलावा अन्य अस्पतालों के लिए रेफर करना पड़ता था. जिससे प्राइवेट एंबुलेंस के चलते जेल प्रशासन पर आर्थिक बोझ पड़ता था. ऐसे में जेल प्रशासन की अपनी एंबुलेंस होने से जेल का बजट भी बचेगा. वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन के मामले में केंद्र सरकार द्वारा विशेष सत्र बुलाने पर अजय भट्ट ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर क्या कुछ होगा यह तो सदन की बैठक में ही सामने आएगा.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में अजय भट्ट ने ली दिशा की बैठक, अधिकारियों से जाना केंद्रीय योजनाओं का हाल

सर्वदलीय बैठक में तय होगा एजेंडा: उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए कहा कि इससे देश का काफी पैसा बचेगा. एक साथ चुनाव होने पर समय और सरकारी धन दोनों की बचत होगी और सर्वदलीय बैठक में इसको लेकर एजेंडा तय होगा.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने जाना हल्द्वानी की सड़कों का हाल, गड्ढे देख अधिकारियों को दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.