ETV Bharat / state

राज्यपाल ने लॉन्च की अपनी वेबसाइट, धार्मिक-साहसिक पर्यटन को दुनिया तक लाने का लक्ष्य

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:57 PM IST

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजभवन में अपनी वेबसाइट लॉन्च की. राज्यपाल ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से महिला सशक्तिकरण व उनका कल्याण, उत्तराखंड के धार्मिक, साहसिक पर्यटन देश-दुनिया तक लाने का लक्ष्य रखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नैनीतालः उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने नैनीताल स्थित राजभवन में अपनी वेबसाइट (www.ltgengurmitsingh.co.in) को लॉन्च किया. इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि वेबसाइट केंद्र और राज्य सरकार की जनहित योजनाओं, उत्तराखंड के पर्यटन और धार्मिक स्थलों समेत उत्तराखंड के स्थाई उत्पादों के बारे में जानकारी दी जाएगी. वेबसाइट के संवाद माध्यम से स्थानीय लोगों और जरूरतमंद फरियादियों से बातचीत और उनकी शिकायतों का समाधान भी किया जाएगा.

मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी व तकनीकी के युग में संचार-सुविधाओं का समुचित लाभ जन-जन तक पहुंचना बहुत जरूरी है. मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से अधिक से अधिक जुड़ सकूं. इस वेबसाइट के माध्यम से राजभवन से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचनाएं, प्रकाशन, अभिलेख आदि सर्वसुलभ हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय की वेबसाइटों से इस वेबसाइट की इंटरलिंकिंग हो जाने से विश्वविद्यालयों से संबंधित सूचनाएं भी सहज रूप से उपलब्ध होगी.

वेबसाइट में राज्यपाल और राजभवन से संबंधित सूचनाएं, उनके भाषण, साक्षात्कार एवं संदेश तथा फोटो गैलरी में विभिन्न कार्यक्रमों की फोटो उपलब्ध है. साथ ही वेबसाइट में राज्यपाल के सामाजिक जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों और यात्राओं के बारे में नवीनतम जानकारियों को भी सम्मिलित किया गया है. राज्यपाल ने कहा कि 21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण में दो प्रमुख स्तंभ हैं. पहला अपनी विरासत पर गर्व करना और दूसरा विकास के लिए हर संभव प्रयास करना. हम इस सोच के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. योग-आयुर्वेद, अध्यात्म, ऑर्गेनिक फार्मिंग और जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग भविष्य है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियालिटी, ड्रोन टेक्नोलॉजी अब भविष्य की बात नहीं है, यह वर्तमान में हो रहा है. इसको और विकसित करना होगा. कोविड के बाद ऑनलाइन और वर्चुअल शब्द कॉमन हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड इन सभी विषयों पर लीड ले सकता है. यह जनता के लिए पारदर्शिता, पहुंच और सूचना का निर्बाध प्रसार सुनिश्चित करने के साथ ही सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस वेबसाइट को अपने और दुनिया के लोगों के बीच सीधे संवाद का एक बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम समझता हूं, क्योंकि वेबसाइट इंटरैक्टिव है और नागरिक केंद्रित सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करती है.

ये भी पढ़ेंः अफसरों को बार-बार याद दिलाना पड़ रहा उनका काम, ACS आनंद वर्धन ने फिर बजट पर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.