ETV Bharat / bharat

Watch : मोदी जिस दिन मुंह खोलेगा, तुम्हारी सात पीढ़ियों के पाप निकालकर रख देगा : प्रधानमंत्री - lok sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 5:35 PM IST

Updated : May 30, 2024, 6:23 PM IST

pm modi slams INDIA Alliance : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि सिर्फ 26 जनवरी की परेड के लिए सेनाएं नहीं तैयार की जातीं. मोदी ने कहा देश की सेना का अपमान मोदी नहीं सहन करेगा.

pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI File Photo)

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि 'मोदी का लक्ष्य भारत की सेनाओं को सबसे ज्यादा आधुनिक बनाना है, सबसे ज्यादा सामर्थ्यवान बनाना है, सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर बनाना है. लेकिन मोदी के अभियान से इंडी वालों की काली कमाई के रास्ते बंद होते हैं, इसलिए मोदी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.'

मोदी ने कहा कि 'सेना बनती है तो हमें हर चीज का ध्यान रखना पड़ता है कि मुकाबला किससे करना है. लड़ाई होगी तो किसके साथ होगी. युद्ध होगा तो किसके साथ होगा. उसकी ताकत क्या है. उस हिसाब से सेना को तैयार करना होता है. सिर्फ 26 जनवरी में परेड के लिए सेनाएं तैयार नहीं की जाती हैं. सेना लड़ाई के लिए तैयार की जाती है. दुश्मन के दांत खट्टे करने के तैयार की जाती है. मां भारती की रक्षा के लिए तैयार की जाती है, लेकिन इन्होंने सेना को भी राजनीति का हथियार बना दिया है. इससे बड़ा पाप कोई नहीं कर सकता है.'

मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 'मैं इंडी अलायंस वालों को कह रहा हूं. मैं चुप बैठा हूं. इसका मतलब ये समझिए. गलती मत कीजिए मोदी को समझने की. अगर मोदी जिस दिन मुंह खोलेगा, तुम्हारी सात पीढ़ी के पाप निकालकर रख दूंगा. मोदी को जितनी गालियां देनी हों दे लीजिए लेकिन देश की सेना का अपमान ये मोदी सहन नहीं करेगा.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'ये वे लोग हैं जिन्होंने हमारे दिवंगत सेना प्रमुख बिपिन रावत का अपमान किया था, उन्हें 'गली का गुंडा' कहा था. यह सिर्फ जनरल रावत का ही नहीं बल्कि देश के प्रत्येक सैनिक का अपमान था.'

'सर्जिकल स्ट्राइक का मांगा था सबूत' : उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ये वही लोग हैं जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था.ये वो लोग हैं जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान चीन को क्लीन चिट दे दी थी. वे आए दिन भारतीय सेना का अपमान करते हैं.' मोदी ने कहा कि कांग्रेस और I.N.D.I.A ब्लॉक ने सेना को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने जीप घोटाले, बोफोर्स, पनडुब्बी और सेना ट्रक घोटाले का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने कभी भी सेना की जरूरतों की परवाह नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि 'उन्होंने केवल भ्रष्टाचार करके सरकारी खजाना खाली करने की योजना बनाई.' उन्होंने कांग्रेस पर तेजस लड़ाकू विमान परियोजना को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि 'उन्होंने सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) के मुद्दे को कई वर्षों तक लटकाए रखा. ये वो लोग हैं जिन्होंने कई वर्षों तक सेना को आधुनिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुधार नहीं होने दिए.' उन्होंने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के मुद्दे पर कांग्रेस पर फिर निशाना साधा और कहा कि उसने इस पर 40 साल तक पूर्व सैनिकों से झूठ बोला.

ये भी पढ़ें

पंजाब में बोले पीएम मोदी- चुनावों में भाजपा की जीत की हैट्रिक लगेगी, कांग्रेस की भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि 'मोदी का लक्ष्य भारत की सेनाओं को सबसे ज्यादा आधुनिक बनाना है, सबसे ज्यादा सामर्थ्यवान बनाना है, सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर बनाना है. लेकिन मोदी के अभियान से इंडी वालों की काली कमाई के रास्ते बंद होते हैं, इसलिए मोदी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.'

मोदी ने कहा कि 'सेना बनती है तो हमें हर चीज का ध्यान रखना पड़ता है कि मुकाबला किससे करना है. लड़ाई होगी तो किसके साथ होगी. युद्ध होगा तो किसके साथ होगा. उसकी ताकत क्या है. उस हिसाब से सेना को तैयार करना होता है. सिर्फ 26 जनवरी में परेड के लिए सेनाएं तैयार नहीं की जाती हैं. सेना लड़ाई के लिए तैयार की जाती है. दुश्मन के दांत खट्टे करने के तैयार की जाती है. मां भारती की रक्षा के लिए तैयार की जाती है, लेकिन इन्होंने सेना को भी राजनीति का हथियार बना दिया है. इससे बड़ा पाप कोई नहीं कर सकता है.'

मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 'मैं इंडी अलायंस वालों को कह रहा हूं. मैं चुप बैठा हूं. इसका मतलब ये समझिए. गलती मत कीजिए मोदी को समझने की. अगर मोदी जिस दिन मुंह खोलेगा, तुम्हारी सात पीढ़ी के पाप निकालकर रख दूंगा. मोदी को जितनी गालियां देनी हों दे लीजिए लेकिन देश की सेना का अपमान ये मोदी सहन नहीं करेगा.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'ये वे लोग हैं जिन्होंने हमारे दिवंगत सेना प्रमुख बिपिन रावत का अपमान किया था, उन्हें 'गली का गुंडा' कहा था. यह सिर्फ जनरल रावत का ही नहीं बल्कि देश के प्रत्येक सैनिक का अपमान था.'

'सर्जिकल स्ट्राइक का मांगा था सबूत' : उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ये वही लोग हैं जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था.ये वो लोग हैं जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान चीन को क्लीन चिट दे दी थी. वे आए दिन भारतीय सेना का अपमान करते हैं.' मोदी ने कहा कि कांग्रेस और I.N.D.I.A ब्लॉक ने सेना को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने जीप घोटाले, बोफोर्स, पनडुब्बी और सेना ट्रक घोटाले का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने कभी भी सेना की जरूरतों की परवाह नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि 'उन्होंने केवल भ्रष्टाचार करके सरकारी खजाना खाली करने की योजना बनाई.' उन्होंने कांग्रेस पर तेजस लड़ाकू विमान परियोजना को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि 'उन्होंने सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) के मुद्दे को कई वर्षों तक लटकाए रखा. ये वो लोग हैं जिन्होंने कई वर्षों तक सेना को आधुनिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुधार नहीं होने दिए.' उन्होंने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के मुद्दे पर कांग्रेस पर फिर निशाना साधा और कहा कि उसने इस पर 40 साल तक पूर्व सैनिकों से झूठ बोला.

ये भी पढ़ें

पंजाब में बोले पीएम मोदी- चुनावों में भाजपा की जीत की हैट्रिक लगेगी, कांग्रेस की भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी

Last Updated : May 30, 2024, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.