ETV Bharat / state

10 लाख रुपये कीमत के दुर्लभ पैंगोलिन शल्क के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 8:28 PM IST

उत्तराखंड के हल्द्वानी में वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित वन्य जीव पैंगोलिन की शल्क के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई शल्क की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

Forest Department
Forest Department

हल्द्वानी: वन विभाग की एसओजी टीम ने प्रतिबंधित वन्य जीव पैंगोलिन की शल्क बरामद की है. पकड़े गए शल्क की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. वन विभाग की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 3 बाइक भी जप्त की है.

वन विभाग एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि उधमसिंह नगर के भटपुरी तीन मंदिर के पास कोतवाली बाजपुर क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए 3.170 किलो वजन की पैंगोलिन की शल्क बरामद किया है. पूरे मामले में प्रकाश सिंह सिंह पुत्र नंदराम सिंह निवासी बरहैनी तहसील बाजपुर जिला उधमसिंह नगर, सिंधु प्रताप पुत्र बाबूराम निवासी अहरो पोस्ट अहरो थाना खजुरिया जिला रामपुर तहसील बिलासपुर (उत्तर प्रदेश) से पैंगोलिन की शल्क बेचने जा रहे थे.
पढ़ें- चाचा की शादी के लिए शॉपिंग करने जा रहा युवक हादसे का हुआ शिकार, हास्पिटल में तोड़ा दम

साथ में इनके तीन अन्य साथी हरिओम पुत्र लालता प्रसाद निवासी अहरो पोस्ट अहरो थाना खजुरिया जिला रामपुर तहसील बिलासपुर (उत्तर प्रदेश), जय प्रकाश रस्तोगी पुत्र कृष्णपाल रस्तोगी निवासी वार्ड नंबर-01 शिव नगर रूद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर और विनोद कुमार पुत्र लेखराज निवासी जिया नगला को गिरफ्तार किया है.

पांचों आरोपी बाजपुर से बिलासपुर की ओर पैंगोलिन की शल्क बेचने जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पूरी कार्रवाई की गई है. पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गाय. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शल्क को बाजपुर से बिलासपुर को बेचने ले जा रहे थे जहां 10 लाख रुपए में शल्क का सौदा हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.