ETV Bharat / state

सरकारी दुकानों पर नहीं मिल रहा राशन तो इन नंबरों पर करें शिकायत, होगी कार्रवाई

author img

By

Published : May 30, 2021, 6:44 PM IST

ration
सरकारी राशन

नैनीताल जिले में सरकारी राशन की दुकानों में राशन वितरण में अनियमितता को रोकने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने फोन नंबर जारी किए हैं. जिसमें आप भी शिकायत कर सकते हैं.

हल्द्वानीः कोरोना संकट के बीच सरकार लोगों तक सस्ता और निशुल्क राशन पहुंचाने के लिए योजनाएं चला रही है, लेकिन कुछ राशन डीलर कार्ड धारकों को राशन नहीं दे रहे हैं. ऐसे में जिला अधिकारी के निर्देश के बाद खाद्य पूर्ति विभाग ने नंबर जारी किए हैं. जिसमें आप राशन नहीं मिलने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिसपर तत्काल कार्रवाई भी होगी.

जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि नैनीताल जिले के करीब सवा दो लाख राशनकार्ड धारक हैं. ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि कुछ राशन विक्रेताओं की ओर से राशन वितरण में गड़बड़ी की जा रही है. जिसके बाद नंबर जारी किया गया है. कोरोनाकाल में उपभोक्ताओं की समस्या के निवारण के लिए प्रत्येक ब्लॉक के विभागीय अधिकारियों के टेलीफोन नंबर जारी किए हैं. जिसके जरिए सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के माध्यम से किए जा रहे खाद्यान्न नियमित एवं अतिरिक्त वितरण के संबंध में यदि किसी को कोई भी समस्या है तो उस पर शिकायत दर्ज सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः फ्री राशन के नाम पर पत्थर परोस रही 'सरकार', लोगों में रोष

आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के इन नंबरों पर करें शिकायत

  • जगमोहन सिंह नेगी, हल्द्वानी- 9837060777
  • दीप चंद्र बेलवाल, रामनगर- 9927517077
  • राहुल डांगी रामगढ़, नैनीताल- 9808848455
  • गिरीश चंद्र जोशी, कोटाबाग- 9412327306
  • रवि सनवाल, लालकुआं- 9412034944
  • डीडी लोहनी, ओखल कांडा- 9410518776
  • सुरेंद्र सिंह बिष्ट, धारी पदमपुरी- 9756512202
  • पुष्कर सिंह, बेतालघाट- 9410338409
  • विजय जोशी, पूर्ति निरीक्षक, भीमताल- 9837630120

पीले राशन कार्ड धारक को मिलेगा 29 किलो अनाज, सफेद कार्ड पर प्रति यूनिट 5 किलो राशन फ्री

वहीं, उन्होंने बताया कि पीले राशन कार्ड पर मई से जुलाई तक 20 किलो अनाज मिलेगा. जिसमें में 10 किलो गेंहू और 10 किलो चावल दिया जा रहा है. कोविड महामारी को देखते हुए राज्य खाद्य योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को तीन महीनों के लिए आठ रुपये 60 पैसे प्रति किलो के हिसाब से दस किलो गेहूं और 11 रुपये किलो के हिसाब से दस किलो चावल दिया जा रहा है. इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सफेद कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन मुफ्त दी जानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.