ETV Bharat / state

आपदा पीड़ितों ने मंत्री के पैरों में गिरकर लगाई मदद की गुहार, बीजेपी विधायक की शिकायत

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 9:49 PM IST

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद आपदा प्रभावितों के जख्मों पर मरहम लगाने हल्द्वानी पहुंचे. जहां आपदा पीड़ितों ने मंत्री यतीश्वरानंद के पैर छूकर मदद की गुहार लगाई. वहीं, पीड़ितों ने स्थानीय विधायक नवीन दुम्का के खिलाफ नाराजगी जताई.

swami yatishwaranand
स्वामी यतीश्वरानंद

हल्द्वानीः कैबिनेट मंत्री और नैनीताल जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों में स्थानीय विधायक नवीन दुम्का के प्रति नाराजगी देखी गई. मंत्री के सामने ही ग्रामीणों और विधायक में नोकझोंक होता रहा. इतना ही नहीं पीड़ित परिवार की महिलाएं मंत्री के सामने रोते हुए आपदा से हुए नुकसान की भरपाई की मांग करती रही.

पीड़ित महिलाएं अपने दर्द बयां करते हुए कह रही थी कि उनके आगे खाने-पीने और रहने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सरकार उनके लिए तुरंत व्यवस्था करें. जिससे वो अपना गुजारा कर सके. इस दौरान एक महिला ने रोते हुए मंत्री की पैर भी पकड़ लिए और गुहार लगाने लगी कि उसकी तत्काल मदद की जाए. वहीं, पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.

आपदा पीड़ितों ने मंत्री के पैरों में गिरकर लगाई मदद की गुहार

ये भी पढ़ेंः मंत्री यतीश्वरानंद ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिशासी अभियंता को लगाई फटकार

मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने तत्काल डीएफओ को निर्देशित किया कि नदी में तुरंत मशीन उतार कर नदी के रुख को बदला जाए. जिससे ग्रामीणों का नुकसान न हो. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलते हुए कहा कि सरकार और संगठन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. सरकार की ओर जो भी मदद होगी, हर संभव मदद उपलब्ध दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने सेंचुरी पेपर मिल के अधिकारियों और प्रशासन से वार्ता कर अस्थायी रूप से 5 फैब्रिकेटेड टीन सेट तैयार कर पीड़ित परिवार को रहने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः रामनगर की कोसी नदी में मिले दो शव, बच्ची की हुई पहचान

बता दें कि बीते दिनों हुई भारी बारिश और आपदा के चलते गौला नदी ने उफान पर आ गया था. जिससे बिंदुखत्ता क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही मची थी. किसानों की खेतों और फसलों तो बर्बाद हुए, साथ ही कई मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है. कई परिवार ऐसे हैं, जिनके रहने के आशियाने भी ध्वस्त हो गए. खेत नदी में समा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः पिंडारी ग्लेशियर के पास फंसे 42 पर्यटकों का सफल रेस्क्यू, बिना बताए जाने पर होगा एक्शन

Last Updated : Oct 22, 2021, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.