ETV Bharat / state

कालाढूंगी: फैक्ट्री मालिक ने नहीं चुकाया लोन, बैंक ने की ये कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 11:49 AM IST

kaladhungi
बैंक कर्मियों ने सीज की फैक्ट्री

कालाढूंगी के रतनपुर गांव में एक फैक्ट्री द्वारा लोन लिया गया था. लोन की किस्त नहीं चुकाए जाने पर बैंक कर्मियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में फैक्ट्री को सीज कर दिया.

कालाढूंगी: नैनीताल के कालाढूंगी में इलाहाबाद बैंक द्वारा एआर पीवीसी पाइप ग्राम चकलुआ रतनपुर स्थित फैक्ट्री को लोन दिया गया था. लोन न चुकाने पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में फैक्ट्री को सीज कर बैंक के सुपुर्द कर दिया गया. बैंक अधिकारियों के मुताबिक फैक्ट्री मालिक द्वारा लोन की किस्तें जमा नहीं की गईं. ऐसे में अपने ऋण की वसूली के लिए प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर फैक्ट्री को सीज कर दिया गया.

लोन नहीं चुकाने पर फैक्ट्री सीज.

इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश और सहायक प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि एआर पीवीसी पाइप ग्राम चकलुआ रतनपुर में एक फैक्ट्री है, जिसके मालिक सलौनी कपूर सहित 5 पार्टनर हैं. फैक्ट्री पर ब्याज सहित करीब लगभग 85 लाख रुपए का रिकवरी लोन था. बैंक द्वारा कई नोटिस जारी किए गए लेकिन फैक्ट्री मालिकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: देहरादून को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सौगात, IMA में दो अंडरपास का किया शिलान्यास

वहीं, इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश ने बताया कि फैक्ट्री द्वारा इलाहाबाद बैंक से लोन लिया गया था, जो कि समय रहते फैक्ट्री द्वारा नहीं चुकाया गया और एकाउंट NON PERFORMING ASSET (गैर निष्पादित परिसंपत्ति) हो गया. सीज की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से अनुमति ली गई थी. अनुमति मिलने के बाद फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.