ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पिकअप से हो रही थी बेंत की लकड़ी की तस्करी, वन विभाग ने की जब्त

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 8:41 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

तराई पूर्वी वन प्रभाग की डोली रेंज (Terai Eastern Forest Division Doli Range) की टीम ने एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध रूप से जंगलों से काट कर ले जाई जा रही बेंत की लकड़ी सहित एक पिकअप वाहन को जब्त किया है. वन विभाग की इस कार्रवाई में तस्कर भागने में कामयाब रहे.

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन क्षेत्र (Haldwani Terai Eastern Forest Division) में तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. तराई पूर्वी वन प्रभाग क्षेत्र में अवैध खनन और अवैध लकड़ी तस्करी का कारोबार (Haldwani illegal timber smuggling) खूब फल फूल रहा है. तस्कर खनन और लकड़ियों की तस्करी कर विभाग को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंत की लकड़ी पकड़ी है.

तराई पूर्वी वन प्रभाग की डोली रेंज (Terai Eastern Forest Division Doli Range) की टीम ने एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध रूप से जंगलों से काट कर ले जाई जा रही बेंत की लकड़ी सहित एक पिकअप वाहन को जब्त किया है. वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने शक्ति फार्म में छापामारी कर तस्करी का खुलासा किया है. तस्कर बेंत की लकड़ी की तस्करी कर रहे थे, जहां सूचना के बाद टीम ने वाहन को पकड़ा है जिसमें 10 कुंतल से अधिक लकड़ी थी.
पढ़ें- 9 मौतों के बाद भी नहीं थम रहा कच्ची शराब बनाने का सिलसिला, 12 सौ लीटर लहन बरामद

जिसमें 15 कुंतल से अधिक बेंत की लकड़ी बरामद हुई है. वन विभाग की इस कार्रवाई में तस्कर भागने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि वाहन को वन परिसर लाकर सीज करने की कार्रवाई की गई है, जबकि तस्करों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.