ETV Bharat / state

सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जाधारियों से कराया मुक्त, नाराज कांग्रेस ने किया प्रदर्शन का ऐलान

author img

By

Published : May 22, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 1:02 PM IST

कांग्रेस
कांग्रेस

रामनगर के ढिकुली क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. कार्रवाई से पहले ही विभाग ने नोटिस जारी किए थे. उधर कांग्रेस इस अतिक्रमण मुक्त अभियान से नाराज है. कांग्रेस ने 24 मई को विभागों में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जाधारियों से कराया मुक्त

रामनगरः नैनीताल के रामनगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. ढिकुली क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर रिसॉर्ट्स द्वारा किया गया अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई को लेकर सिंचाई विभाग ने पहले ही नोटिस जारी किए थे. लेकिन नोटिस के बावजूद रिसॉर्ट्स संचालकों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. इसके बाद सोमवार सुबह विभाग ने पुलिस और राजस्व विभाग के सहयोग से अतिक्रमण पर एक्शन लिया.

सोमवार को सिंचाई विभाग ने ग्राम ढिकुली स्थित विभाग की नहर पर कब्जा कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से कई अतिक्रमणकारियों के मकान ध्वस्त किए. मौके पर मौजूद तहसीलदार विपिन चंद्र एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक भी हुई. लेकिन प्रशासन ने अपनी कार्रवाई जारी रखी. ग्रामीणों ने सरकार और विभाग के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग द्वारा सरकार के इशारे पर गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस का 24 मई को धरना प्रदर्शनः रामनगर में अतिक्रमण मुक्त अभियान के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने सरकार पर अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को बेघर करने का आरोप लगाया है. रणजीत रावत ने कहा कि सरकार नशे में तुगलकी फरमान जारी कर गरीब जनता का उत्पीड़न कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस नीति के खिलाफ 24 मई को रामनगर में हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से कार्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उधमसिंह नगर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, ध्वस्त किये मंदिर और मजार

Last Updated :Jun 16, 2023, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.