ETV Bharat / state

नौ लाख में पैंगोलिन के अंगों का सौदा करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 3:25 PM IST

पैंगोलिन के अंगों का सौदा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Pangolin organ dealer arrested) किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने नौ लाख में पैंगोलिन के अंगों का सौदा (Pangolin organ deal in nine lakhs) किया था.

Etv Bharat
नौ लाख में पैंगोलिन के अंगों का सौदा करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी (Forest Division Terai West) ने नौ लाख में पैंगोलिन के अंगों का सौदा (Pangolin organ deal in nine lakhs) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Pangolin organ dealer arrested) किया है. वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है.

बता दें कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम ने पांच लोगों को पैंगोलिन के अंगों की तस्करी में मामले में गिरफ्तार किया था. पांचों आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि बन्नाखेड़ा निवासी लक्ष्मण सिंह से पैंगोलिन के अंगों का नौ लाख रुपए में सौदा किया था. तराई पश्चिम वनप्रभाग के डीएफओ पीसी आर्या ने बताया कि लक्षमण सिंह के घर में दबिश देकर उसके पकड़ने की कार्रवाई की गई है.

पढ़ें- यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड के मदरसों का भी होगा मॉर्डनाइजेशन, ड्रेस कोड भी किया जाएगा लागू

उन्होंने बताया कि दो साल पहले बन्नाखेड़ा में खेत में आये पैंगोलिन को बच्चों ने पत्थर मारकर घायल कर दिया था. जिसके कुछ समय बाद पैंगोलिन की मौत हो गयी थी. जिसके बाद आरोपी पैंगोलिन के तीन किलो अंगों को घर ले आया. जिसके बाद बीते दिनों उसने अंगों का नौ लाख रूपये में सौदा किया. आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.