ETV Bharat / state

हाथों को रस्सी से बांधकर गंगनहर में युवक-युवती ने लगाई छलांग, जल पुलिस ने बचाई जान

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 6:51 PM IST

Young man and woman jumped into Ganganahar रुड़की में युवक-युवती ने गंगनहर में छलांग लगी दी. जल पुलिस के जवानों के बड़ी मुश्किल से दोनों का सकुशल रेस्क्यू किया. दोनों अपने हाथों को रस्सी से बांधकर नहर में कूदे थे.

roorkee
रुड़की

हाथों को रस्सी से बांधकर गंगनहर में युवक-युवती ने लगाई छलांग

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क के पास एक युवक और युवती ने आपस में अपने हाथों को रस्सी से बांधकर गंगनहर में छलांग लगा दी. मामले की सूचना जल पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सकुशल नहर से बाहर निकाला. इसके बाद दोनों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर एक युवक और युवती सोलानी नदी के पुल पर पहुंचे. चश्मदीदों ने बताया कि पहले युवक और युवती ने अपने हाथों को रस्सी से बांधा और उसके बाद अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी जल पुलिस चौकी को दी. सूचना मिलते ही जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और दो युवकों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक-युवती को सकुशल बाहर निकाला.

जल पुलिस के जवानों ने बताया कि जिस समय दोनों को नहर से बाहर निकाला, उस समय भी दोनों के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. इसके बाद दोनों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद घटना की सूचना रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी गई. उधर डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है. स्थानीय लोगों ने युवती की पहचान गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी के रूप में की है. जबकि युवक अन्य प्रदेश का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः अश्लील वीडियो बनाकर दो लड़कियों को किया ब्लैकमेल, पहले ने दी परिवार को मारने की धमकी, दूसरे ने प्यार का झांसा देकर ऑनलाइन बनाया वीडियो

गंगनहर में डूब रही महिला को बचाया: उधर, पिरान कलियर उर्स/मेले में गंगनहर घाट पर एक महिला जायरीन का नहाते समय पैर फिसल गया और महिला गंगनहर में डूबने लगी. मौके पर तैनात बीईजी और जल पुलिस के जवानों ने महिला को डूबने से बचाया. बताया गया है कि सीलमपुर, दिल्ली निवासी महिला जियारत करने के लिए कलियर आई हुई थी. जैसे ही महिला गंगनहर घाट पर नहाने के लिए पहुंची तो उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर के पानी के तेज बहाव में बहने लगी. घाट पर तैनात जल पुलिस और बीईजी के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाला और परिजनों के सपुर्द किया.

Last Updated :Sep 26, 2023, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.