ETV Bharat / state

लक्सर में ओवरफ्लो हुई बाणगंगा, बालावाली-बिजनौर मार्ग पर भरा पानी

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:20 AM IST

Laksar water bharva news,
Laksar water bharva news

भारी बारिश के कारण बालावाली बिजनौर मार्ग पर जलभराव हो गया. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

लक्सर: पहाड़ों में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण बाणगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे लक्सर में नदी का पानी ओवरफ्लो होने के कारण बालावाली मार्ग पर जलभराव हो गया. पुलिस चौकी बालावाली और बिजनौर के राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव इसलिए हुआ है क्योंकि बालावाली मार्ग पर पानी की निकासी नहीं है.

कलसिया सड़क पर भी हुआ जलभराव

खानपुर के कलसिया मार्ग पर भी मेन रोड के सामने सड़क पर पानी का भराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां सड़क का रखरखाव न होने से बारिश के समय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, तहसील प्रशासन लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है कि पानी अधिक होने के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यातायात ना करें.

पहाड़ों में बारिश का मैदानी का इलाकों में असर.

पढ़ें- भू-कटाव, जल रिसाव से बेदनी और आली बुग्याल के अस्तित्व पर खतरा

रविवार को बाणगंगा का तटबंध टूटा

उत्तराखंड में पहाड़ों पर लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर हैं. रविवार को बाणगंगा का करीब 20 मीटर लंबा तटबंध टूट गया जिससे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए, हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

Laksar water bharva news
जलभराव से लोग परेशान.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.