ETV Bharat / state

Robbers of Haridwar: हरिद्वार में लिफ्ट देकर लूट लिया, 24 घंटे के अंदर पकड़े भी गए

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 2:22 PM IST

कानून के हाथ लंबे होते हैं, ये कहावत हरिद्वार में सही साबित हुई. यहां लिफ्ट देने के बहाने एक मुसाफिर को लूट लिया गया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. अगर आप भी अनजान लोगों से लिफ्ट लेने का शौक रखते हैं तो इस घटना का संज्ञान लेते हुए ऐसा करने से बचें.

Robbers of Haridwar
हरिद्वार समाचार

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में रविवार तड़के लूट की एक वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों के पास से उनके द्वारा लूटी गई नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया. पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया है जिसे लूट की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया था. पकड़े गए दोनों लुटेरों ने शराब के नशे में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था.

अनजान लोगों से लिफ्ट लेना पड़ा भारी: बाहर से घर लौटे गोविंद निवासी शिवालिक नगर को अनजान लोगों से लिफ्ट लेना भारी पड़ गया. कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार तड़के गोविंद बस से हरिद्वार पहुंचे थे. यहां बस अड्डे पर उतरने के बाद वह घर जाने के लिए कोई वाहन तलाश रहे थे. इसी दौरान कार सवार दो युवकों ने उनसे पूछ लिया कि कहां जाना है. उन्होंने बताया कि वह शिवालिक नगर जाएंगे.

लिफ्ट देने के बहाने लूट लिया: इस पर दोनों युवकों ने उन्हें लिफ्ट देने की बात कही और गाड़ी में बैठा लिया. गाड़ी में बैठ आने के बाद आरोपी युवक ज्वालापुर होते हुए कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में स्थित बाल मंदिर स्कूल के पीछे पहुंचे. आरोप है कि वहां पर दोनों आरोपियों ने बीयर की बोतल फोड़ गोविंद को डरा धमका कर उसकी जेब में रखी करीब ₹19 हजार की नकदी, एक मोबाइल फोन पहले तो लूट लिया. उसके बाद दोबारा गोविंद को डरा कर उससे ₹5000 का पेटीएम भी अपने खाते में करा लिया. इसके बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए.

लिफ्ट देकर लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार: सुनसान इलाके से गोविंद किसी तरह सुबह कोतवाली रानीपुर पहुंचा. पुलिस को जाकर अपनी आपबीती बताई. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर तत्काल आरोपियों को तलाश करना शुरू किया. पुलिस की मशक्कत के बाद रविवार देर रात दोनों आरोपियों को भेल सेक्टर 5 स्थित स्टेडियम के पास से धर दबोचा गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. अब पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जिसके बाद दोनों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Online Fraud: रुड़की में क्रेडिड कार्ड अपेडट में नाम 2.50 लाख का चूना लगाया, हरिद्वार में फौजी बन 2.60 लाख ठगे

क्या कहते हैं कोतवाली इंचार्ज: कोतवाली रानीपुर इंचार्ज नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गोविंद निवासी शिवालिक नगर को बस स्टैंड हरिद्वार से लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाया गया था. जिसके बाद उसे डरा धमका कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में जयदेव पुत्र राजेश और देव कुमार पुत्र मुकेश निवासी अंबेडकरनगर ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लूटा गया पैसा, मोबाइल फोन के अलावा वह कार भी बरामद कर ली गई है जिसे घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया था. पकड़े गए दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.