ETV Bharat / state

हेमेंद्र हत्याकांड: अवैध संबंधों के आड़े आ रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दी खौफनाक मौत

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:07 PM IST

हरिद्वार के हेमेंद्र सिंह की हत्या उसकी पत्नी रिंकी ने अपने प्रेमी मोहम्मद शारूफ के साथ मिलकर की थी. प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने मिलकर हेमेंद्र की हत्या की थी. शारूफ और हेमेंद्र के बीच रिंकी के साथ अवैध संबंध को लेकर भी विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई फिर गला घोंटकर नहर में फेंक दिया. इस हत्याकांड का खुलासा हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने किया है.

Hemendra Murder Case
हेमेंद्र हत्याकांड का खुलासा

हेमेंद्र हत्याकांड का खुलासा.

हरिद्वारः आखिरकार पुलिस ने हेमेंद्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने हेमेंद्र की पत्नी रिंकी और उसके प्रेमी मोहम्मद शारूफ को गिरफ्तार किया है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन हेमेंद्र उनके प्यार में रोड़ा बन रहा था. ऐसे में दोनों ने मिलकर हेमेंद्र को मौत के घाट उतार दिया.

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीती 22 मार्च को हरिद्वार के थाना सिडकुल में शाहजहांपुर निवासी मोहरपाल ने अपने बेटे हेमेंद्र उर्फ सौरभ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने हेमेंद्र की पत्नी रिंकी की कॉल डिटेल खंगाली. जिसमें रिंकी की ओर से एक संदिग्ध फोन नंबर पर लगातार बातचीत होना पाया गया. जब पुलिस ने उक्त नंबर और गुमशुदा हेमेंद्र सिंह की आखिरी लोकेशन थाना भगवानपुर में एक ही स्थान पर पाई गई.

शुरुआती दौर में रिंकी ने पुलिस जांच में सहयोग नहीं किया, लेकिन जब पुलिस ने रिंकी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने संदिग्ध नंबर की आईडी वाले मोहम्मद शारूफ के साथ प्रेम प्रसंग की बात कबूली. जिसके बाद पुलिस ने सहारनपुर के देवबंद निवासी मोहम्मद शारूफ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में हेमेंद्र सिंह की हत्या की पूरी कहानी भी बताई.
ये भी पढ़ेंः भतीजी ने शादीशुद मर्द से की शादी, तिलमिलाए चाचा और भाई ने दोनों को किया किडनैप फिर धारदार हथियार से गोदा

आरोपियों के नाम-

  • मोहम्मद शारुफ अली पुत्र मोमीन, निवासी- ग्राम बनेरा खास, थाना देवबंद, जिला- सहारनपुर, यूपी
  • रिंकी उर्फ किरन पत्नी हेमेंद्र, निवासी- ग्राम रावली महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार

आरोपी शारूफ ने बताया कि उसके और रिंकी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक दिन हेमेंद्र ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा था. उसके बाद उसकी हेमेंद्र की तीखी बहस हुई थी. ऐसे में दोनों (रिंकी और शारूफ) ने हेमेंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. जिसके बाद योजना के मुताबिक, 11 मार्च को हेमेंद्र को दावत के बहाने भगवानपुर बुलाया और शराब पिलाकर देर रात रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

वहीं, हत्या करने के बाद हेमेंद्र की लाश को नहर में फेंक दिया. हेमेंद्र का शव थाना बडगांव पुलिस ने 19 मार्च को नहर ग्राम सिमलाना से बरामद किया. साथ ही नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार भी करवाया. इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने संबंधित थाने से संपर्क कर परिजनों से मृतक के कपड़ों के जरिए शिनाख्त करवाई. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल ट्रक और रस्सी के साथ मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.