ETV Bharat / state

भतीजी ने शादीशुद मर्द से की शादी, तिलमिलाए चाचा और भाई ने दोनों को किया किडनैप, फिर धारदार हथियार से गोदा

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 5:36 PM IST

उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर क्षेत्र में पति-पत्नी के अपहरण मामले में पुलिस तीन आरोपियों को दबोचा है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि लड़की के चाचा, चचेरा भाई और बुआ का बेटा हैं. पुलिस की मानें तो लड़की का जिस शख्स से निकाह हुआ था, वो पहले से शादीशुदा था. जो चाचा और भाई को नागवार गुजरा. उन्होंने पहले दोनों को किडनैप किया, फिर धारदार हथियार से गोदकर छोड़ दिया.

Pantnagar Kidnap Case
किडनैप मामले में तीन गिरफ्तार

रुद्रपुरः पंतनगर थाना के सिडकुल चौकी क्षेत्र में एक होटल के बाहर से महिला और पुरुष का अपहरण कर घायल करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार और एक कार भी बरामद की है. तीनों आरोपियों को पंतनगर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि बीती 8 अप्रैल को रेडिसन होटल के बाहर सड़क से महिला और पुरुष के अपहरण की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि 3 आरोपी सफेद हुंडई कार से आए और थार में बैठे महिला और पुरुष के साथ मारपीट कर डाली. फिर दोनों को जबरन गाड़ी में डाल कर हल्द्वानी की ओर ले गए. जिसके बाद पुलिस की टीम ने जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अगवा हुए पुरुष को कुछ लोगों ने नारायण अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ेंः दून के इस रिजॉर्ट में चल रहा था अवैध नशे और जिस्मफरोशी का खेल, पुलिस ने 15 लड़कियां को पकड़ा, रेव पार्टी की थी तैयारी

वहीं, सूचना पर पुलिस सीधे नारायण अस्पताल पहुंची और घायल से पूछताछ की. जहां घायल ने बताया कि उसका नाम रिजवान है. वो रत्ना मड़ैया केलाखेड़ का रहने वाला है. रिजवान ने बताया कि उसने इलमा नाम की एक महिला से दूसरा निकाह किया था. जिसे लेकर इलमा के परिजन खुश नहीं थे. ऐसे में इलमा के चाचा शाकिर, चचेरे भाई रेहान और बुआ का बेटा महबूब ने उसका और इलमा का अपहरण कर जंगल की ओर ले गए.

रिजवान के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर सड़क किनारे छोड़ दिया. उन्हें राहगीरों ने नारायण अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में रिजवान के भाई मोहम्मद रेहान ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 10 अप्रैल की सुबह आरोपी महबूब खान को हुंडई कार के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपी की निशानदेही पर धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया. जबकि, शाकिर और रेहान को छतरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.