ETV Bharat / state

Weather Alert: हरिद्वार में NDRF की 31 सदस्ययी टीम तैनात, बनाया गया आपदा कंट्रोल रूम

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 11:07 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 11:14 AM IST

हरिद्वार में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. पूरे प्रदेश में आज बारिश हो रही है. जिसको देखते हुए आज सुबह 6:15 बजे एनडीआरएफ की 31 सदस्ययी टीम हरिद्वार पहुंच गई है. यहां आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की हुई है.

एनडीआरएफ टीम
एनडीआरएफ टीम

हरिद्वार: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. हरिद्वार में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. पूरे प्रदेश में आज बारिश हो रही है. हरिद्वार जिलाधिकारी ने आपदा की स्थिति को देखते हुए जनपद के सभी स्कूलों की पहले से ही छुट्टी घोषित कर रखी है. आज सुबह 6:15 बजे एनडीआरएफ की 31 सदस्ययी टीम हरिद्वार पहुंच गई है. यहां आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की हुई है.

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 18 और 19 अक्टूबर के हाई अलर्ट को देखते हुए एसएसपी डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा कार्रवाई करते हुए जनहित में एक पुलिस आपदा कंट्रोल रूम की स्थापना की. जिसमें इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस ऑफिसर को पूरे 24 घंटे (शिफ्ट वाइज) नियुक्त कर स्थिति पर नजर रखने व तदनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश देते हुए जनहितार्थ इनके मोबाइल नंबर अंकित किए गए हैं.

पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, चारधाम यात्रा पर लगा 'ब्रेक'

हरिद्वार पुलिस द्वारा हर की पौड़ी सहित गंगा घाटों पर अनाउंसमेंट करके श्रद्धालुओं से गंगा किनारे पर न जाने की अपील लगातार की जा रही है. वहीं, भीमगोड़ा बैराज पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा लगातार गंगाजल की निगरानी की जा रही है. सुबह 8:00 बजे गंगा जलस्तर 291.25 मीटर था. गंगा के खतरे का निशान 294 मीटर पर है. जिला प्रशासन आपदा को देखते हुए अलर्ट पर हैं. हालांकि, अभी कोई खतरे की बात नहीं है.

Last Updated :Oct 18, 2021, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.