ETV Bharat / state

रुड़की में अपराधी बेखौफ, आधी रात बीच सड़क पर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू, मौत

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 7:14 AM IST

Updated : Aug 9, 2022, 9:16 AM IST

रुड़की में ढंडेरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या (youth murder in roorkee) कर दी गई. बताया जा रहा है कि हमलावर से बचने के लिए युवक काफी दूर तक दौड़ता रहा, लेकिन हमलावर ने पीछा कर उसकी पीठ पर भी चाकू से वार दिया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Roorkee
रुड़की

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या (youth murder in roorkee) कर दी गई. बताया जा रहा है कि हमलावर से बचने के लिए युवक काफी दूर तक दौड़ता रहा, लेकिन हमलावर ने पीछा कर उसकी पीठ पर भी चाकू से वार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी कमरुज्जमा की गांव के ही एक व्यक्ति से रंजिश चल रही थी. बताया गया है कि उनके बीच पहले दोस्ती थी, लेकिन कुछ माह पहले रुपयों के लेन-देन के चलते उनके बीच विवाद हो गया था. जिसके चलते युवक कमरुज्जमा से रंजिश रखता था. सोमवार देर रात कमरुज्जमा पैदल ही अपने घर की तरफ आ रहा था.

रुड़की में युवक की चाकू से गोदकर हत्या.

जैसे ही वह पाल डेरी के पास पहुंचा तो उसे वह युवक मिल गया. दोनों के बीच यहां पर विवाद हो गया. परिजनों का आरोप है कि युवक ने कमरुज्जमा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. वहीं, हमलावर से बचने के लिए कमरुज्जमा काफी दूर तक भागता रहा, लेकिन हमलावर ने भागते-भागते उसकी पीठ पर भी वार कर दिया. वहीं चाकू के वार से कमरुज्जमा गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया.
पढ़ें- पड़ोसी ने दो लाख रुपए में युवती को बेचा, जबरन कराई शादी, दो महीने तक बंधक बनाकर किया रेप

कमरुज्जमा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें आता देख हमलावर वहां से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरुज्जमा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही हबीब ने कमरुज्जमा की हत्या की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में गांव के ही दो और व्यक्ति साजिश में शामिल हैं. आरोप है कि करीब 3 माह पूर्व भी कमरुज्जमा पर हमला हुआ था. मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि रंजिश के चलते हत्या की गई है. आरोपी हमलावर की तलाश की जा रही है.

Last Updated :Aug 9, 2022, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.