ETV Bharat / state

मोहर्रमः 72 वफादार निहत्थे साथियों के साथ कर्बला में उतरे थे हुसैन, जानिए क्या है परंपरा

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 11:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 12:14 AM IST

मोहर्रम के मौके पर हजरत इमाम हुसैन को मानने वाले लोग अपने जिस्म को जंजीरों से लहूलुहान कर देते हैं. इस दिन शिया समुदाय के लोग मातम अजादारी और नोहा जनी मरसिए पढ़ते हैं और हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं.

muharram

रुड़की: दुनिया में हर त्योहार खुशी के साथ मनाया जाता है, लेकिन मोहर्रम एक ऐसा त्योहार है. जिसे गम के साथ मनाया जाता है. इसे गम का त्योहार कहा जाता है. इस दिन हजरत इमाम हुसैन को मानने वाले लोग अपने जिस्म को जंजीरों से लहूलुहान कर देते हैं. जख्म होने पर भी उनके मुंह से आह तक नहीं निकलती है. गम में डूब कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं.

मोहरम की परंपरा.

माना जाता है कि हजरत इमाम हुसैन इंसानियत और इस्लाम को बचाने के लिए निहत्थे अपने 72 वफादार साथियों के साथ कर्बला के मैदान में उतरे थे. जहां पर इस्लाम के दुश्मन यजीद के साथ लड़े थे. इसमें यजीद ने हजरत इमाम हुसैन को इस्लाम धर्म का बड़ा पैरोकार मानते हुए बेरहमी से उनकी और उनके साथियों का कत्ल कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः शर्मनाक: गर्भवती महिला को डोली के सहारे दुर्गम रास्तों से पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टर भी मिले गायब

मोहर्रम इस्‍लामी महीना है और इससे इस्‍लाम धर्म के नए साल की शुरुआत होती है. लेकिन 10वें मुहर्रम को हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम मातम मनाते हैं. मान्‍यता है कि इस महीने की 10 तारीख को इमाम हुसैन की शहादत हुई थी, जिसके चलते इस दिन को रोज-ए-आशुरा कहते हैं. मोहर्रम के दिनों में खासतौर पर शिया समुदाय के लोग मातम अजादारी और नोहा जनी मरसिए पढ़ते हैं. हजरत इमाम हुसैन को और उनकी शहादत को याद करते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को मोहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा. जिसे लेकर रुड़की में तैयारियां तेज हो गई है.

Intro:रुड़की

रुड़की: दुनिया में हर त्यौहार खुशी के साथ मनाया जाता है लेकिन मोहर्रम एक ऐसे त्यौहार का नाम है जो गमों का तहेवार कहा जाता है या यूं कहें हजरत इमाम हुसैन के मानने वाले इन दिनों अपने जिस्म को जंजीरों से लहूलुहान कर देते हैं और आह तक नहीं भरते हजरत इमाम हुसैन के मानने वाले इन दिनों गमों में डूबे रहते हैं और हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं, बताया जाता है कि हजरत इमाम हुसैन इंसानियत और इस्लाम को बचाने के लिए निहत्थे अपने 72 वफादार साथियों के साथ कर्बला के मैदान में इस्लाम के दुश्मन यजीद के साथ लड़े थे इसमें बेरहम यजीद के द्वारा हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म का बड़ा पैरोकार मानते हुए बड़ी बेरहमी से उनके साथियों सहित कत्ल कर दिए गए थे, उस पूरे वाक्य को मोहर्रम की 3 तारीख के साथ याद किया जाता है मोहर्रम के दिनों में खासतौर पर शिया समुदाय के लोग मातम अजादारी और नोहा जनी मरसिए पढ़ते हैं और हजरत इमाम हुसैन को और उनकी शहादत को याद करते हैं।


Body:आपको बता दें कि पूरे उत्तराखंड में रुड़की का मंगलौर कस्बा एक ऐसी जगह है जहां पर शिया समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और जंजीरों से जो मार्टिन नोहा जिनी की जाती है वह बेहद ही देखने में खतरनाक जान जोखिम में डालने वाली होती है जिसे देखने के लिए दूरदराज इलाकों के लोग यहां पहुंचते हैं वही भारी सुरक्षा बल इस दौरान तैनात रहता है।

बाइट - सय्यद नईम अब्बास (आब्दी नोवगाव सादात)Conclusion:
Last Updated :Sep 10, 2019, 12:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.