ETV Bharat / state

दिगंबर अखाड़े के लापता संत देवप्रयाग में मिले, मौन धारण करने के कारण नहीं खुला गायब होने का राज

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2023, 1:17 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

missing saint found by Haridwar police दिगंबर अखाड़े के बुजुर्ग संत स्वामी पवित्र दास महाराज को आखिरकार देवप्रयाग से पुलिस ने सकुशल ढूंढ लिया है. वह पांच दिसंबर को जम्मू से हरिद्वार आने के लिए निकले थे, लेकिन वह हरिद्वार नहीं पहुंचे थे.

हरिद्वार: जम्मू से ट्रेन के जरिए हरिद्वार लौटने के दौरान रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हुए दिगंबर अखाड़े के बुजुर्ग संत को पुलिस ने देवप्रयाग में ढूंढ कर लिया है. जिसके बाद संत को ढूंढने के लिए एक टीम देवप्रयाग से हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है. फिलहाल संत ने मौन धारण किया हुआ है.

जम्मू से हरिद्वार आने के लिए निकले थे संत: हरिद्वार के कनखल के बैरागी कैंप स्थित श्री दिगंबर अखाड़ा के 80 साल के संत स्वामी पवित्र दास महाराज पांच दिसंबर को जम्मू से हरिद्वार आने के लिए निकले थे. उन्हें 10 दिसंबर से बैरागी कैंप में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराना था, लेकिन वे हरिद्वार नहीं पहुंचे. अखाड़े के संतों ने अपने स्तर से खोजबीन की और फोन के जरिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल से भी कोई संपर्क नहीं हो पाया. जिससे संतों की चिंता बढ़ गई और पुलिस को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें: 15 दिन बाद भी लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडे का नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने अफसरों पर जताया शक, पुलिस से गुहार

देवप्रयाग में मिले संत: हरिद्वार के कनखल थाने के इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि मामला अति संवेदनशील होने के कारण एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आवश्यक निर्देश दिए थे. जिसके तहत संत की खोजबीन की गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि संत को आखिरी बार ऋषिकेश में देखा गया था. तब एक टीम को ऋषिकेश रवाना किया गया था. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद बुजुर्ग को देवप्रयाग से सकुशल ढूंढ लिया गया है. फिलहाल संत मौन धारण किये हुए हैं, जिस कारण अचानक गायब हो जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: 70 दिन से लापता इकलौते बेटे का इंतजार कर रहे मां- बाप, पुलिस को दी आत्महत्या की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.