ETV Bharat / state

बैरागी कैंप में बेबस आंखों से सपनों को स्वाह होते देखती रही 'मजबूरियां', बहते रहे आंसू

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:49 PM IST

many-peoples-dreams-burnt-to-ashes-in-the-fire-at-bairagi-camp
बैरागी कैंप में लगी आग.

हरिद्वार बैरागी कैंप में हुए अग्निकांड में 30 से 40 झोपड़ियों के जलने की सूचना है. हालांकि, अभी पूरे नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है.

हरिद्वार: बैरागी कैंप में लगी आग ने केवल झोपड़ियां जलाई हैं, बल्कि इस आग में कई सपने भी जलकर राख हो गये हैं. यहां किसी की सगाई के लिए आया सामान आग की भेंट चढ़ गया तो किसी के बचपन की उड़ान भरती साइकिल भी जलकर स्वाह हो गई. इतना ही नहीं यहां कई लोग ऐसे भी थे जो जलती आग में अपने जीवन भर की जमा पूंजी को आंखों के सामने जलते देख रहे थे. बेबसी ऐसी की कुछ किया भी नहीं जा सकता था. यहां मजबूर लोग बेबस आंखों से अपने सपनों को स्वाह होते देखते रहे.

बैरागी कैंप में लगी आग

आज दोपहर को कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में एकाएक आग की लपटें देखकर वहां के रहवासी भागने लगे. कोई बच्चे गोद में लेकर भागा तो कोई गृहस्थी हाथ में उठाकर, वहीं, किसी की आंखों के सामने बेटी की शादी के सपने खाक हुए, तो वहीं, मासूम भी इस आग की मार से भी नहीं बच पाये . यहां पलक झपकते ही यहां सब कुछ जलकर राख हो गया.

many-peoples-dreams-burnt-to-ashes-in-the-fire-at-bairagi-camp
बैरागी कैंप में लगी आग.

बुधवार दोपहर में एक झोपड़ी से शुरू हुई चिंगारी ने सैकड़ों झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया. जिसमें न जाने कितने गरीब परिवारों का सब कुछ खाक हो गया. कुछ नजारे तो हर किसी की आंख में आंसू लेने वाले थे. ऐसा ही एक दृश्य तब देखने को मिला जब एक बच्चा लगभग आधे घंटे लगातार हैंडपम्प से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश करता रहा, ये बच्चा झोपड़ी में रखी अपनी साइकिल को बचाने के लिए हर वो कुछ करता रहा जो वो कर सकता था, मगर अफसोस ये बच्चा अपनी साइकिल को नहीं बचा सका.

many-peoples-dreams-burnt-to-ashes-in-the-fire-at-bairagi-camp
जलकर राख हुई मासूम की साइकिल

पढ़ें- बारिश न होने से जंगलों में बढ़ी आग की घटनाएं, वन विभाग रख रहा नजर

ऐसा ही एक दर्द विदारक दृश्य एक और घर में देखने को मिला. जहां लड़की की सगाई की सभी तैयारियां हो चुकी थी. कन्या दान में देने वाला सभी सामान भी आ चुका था. घर पर सभी मेहमान भी आये हुए थे. तभी अचानक लगी आग ने सब तबाह कर दिया.

many-peoples-dreams-burnt-to-ashes-in-the-fire-at-bairagi-camp
आग बुझाने के लिए पानी भरता मासूम

वहीं, झोपड़ी में लगी आग पर काबू पाने के बाद परिवार की आंखों में अपनी बेटी की शादी के सपने को राख में देखकर आंसू छलक आए. बेटी की शादी के दहेज के लिए बक्से में रखा सामान खाक हो चुका था. अब हालत ये हैं कि अब घर मे रात के खाने के लिये भी कुछ नहीं बचा है.

many-peoples-dreams-burnt-to-ashes-in-the-fire-at-bairagi-camp
आग में जलकर राख हुई झोपड़ियां

पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ: 72 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट जरूरी, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी मान्य

बता दें इस अग्निकांड में 30 से 40 झोपड़ियों के जलने की सूचना है. हालांकि, अभी पूरे नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है.आज लगी आग की भयावता को देखने वाले सभी लोगों के मन से यही आह निकल रही थी कि ईश्वर ऐसा किसी के साथ न करे.

many-peoples-dreams-burnt-to-ashes-in-the-fire-at-bairagi-camp
बेटी की शादी के आया सामान भी हुआ स्वाह.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.