ETV Bharat / state

युवाओं के 'सपनों' से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत दो को किया अरेस्ट

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 5:17 PM IST

उत्तराखंड में बेरोजगारों के साथ ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ठग नौकरी का लालच देकर बेरोजगारों को चूना लगा रहे हैं. ऐसे ही एक गिरोह के ठगों को पुलिस ने पकड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

युवाओं के 'सपनों' से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

लक्सर: बेरोजगार युवाओं को नौकरी के सपने दिखाकर ठगने का खेल खूब चल रहा है. एक गिरोह का हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने खुलासा किया (fake recruitment center) है. लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक और फर्जी भर्ती सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में फर्जी भर्ती सेंटर के मास्टरमाइंड समेत पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया (Laksar police arrested two people) है.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने आज लक्सर कोतवाली में इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम विपिन और शाकिब (Laksar police arrested two thugs) हैं. गिरोह का मास्टरमाइंड विपिन एमएससी पास है और वो बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर ठगी करता है.
पढ़ें- आपको भी यदि कोई दे रहा है सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा, तो ये खबर जरूर पढ़ें

स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 4 दिन पहले लक्सर के हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी युवक ने नौकरी के नाम पर बीस हजार रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. जांच में सामने आया कि कुछ लोग फर्जी भर्ती सेंटर चलाकर बेरोजगारों को ठगते हैं. इस मामले में सहारनपुर से शाकिब और हरिद्वार से विपिन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. लोगों को ठगने के लिए इन्होंने सहारनपुर जगजीतपुर, रुड़की और देहरादून में ऑफिस भी खोले हैं.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी नियुक्ति पत्र, कंप्यूटर, लैपटॉप और कई लोगों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य कई सामान बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि इनके गिरोह से कई और लोग भी जुड़े हो सकते हैं जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि ये लोग पहले गांव और कस्बों ने नौकरी लगवाने के पोस्टर लगवाते थे. इसके लिए जरिए ही बेरोजगार युवा उनसे संपर्क करते हैं. इसके बाद इनकी ठगी का खेल शुरू होता है.

Last Updated :Dec 31, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.