ETV Bharat / state

Haridwar Land Fraud: संत का चोला ओढ़े दो नटवरलाल गिरफ्तार, जमीन के नाम पर ठगे थे लाखों रुपए

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:04 PM IST

Jwalapur Police arrested father and Son
दो नटवरलाल गिरफ्तार

हरिद्वार में एक उद्यमी से जमीन बेचने के नाम पर करीब 40 लाख रुपए की ठगी करने वाले बाप-बेटों को पुलिस ने दबोच लिया है. खास बात ये है कि आरोपी संत का चोला ओढ़ाकर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे. दोनों आरोपी फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन बेचकर फरार हो गए थे.

हरिद्वारः आखिरकार ज्वालापुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार हरिद्वार के एक बड़े उद्यमी से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर बाप-बेटों गिरफ्तार कर लिया है. संतों का चोला ओढ़े दोनों आरोपी बीते लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बच रहे थे. जिनकी तलाश में पुलिस कई जगहों पर दबिश दे चुकी थी. जिन्हें अब पुलिस ने ज्वालापुर से ही धर दबोचा है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आगे की कार्रवाई जारी है.

दरअसल, हरिद्वार में जैसे-जैसे जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं, वैसे-वैसे जमीनों को लेकर धोखाधड़ी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से सामने आया है. जिसमें फर्जी और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर संतों का वेश धारण किए बाप-बेटों ने हरिद्वार के उद्यमी सनी कपूर को लाखों रुपए की जमीन बेची थी. जिसके एवज में दोनों बाप-बेटों ने 40 लाख रुपए वसूल भी लिए थे, लेकिन इन दोनों नटवरलाल की करतूत सामने आने पर पीड़ित ने कोतवाली ज्वालापुर में उनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया.

वहीं, मामला दर्ज होते ही पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी, लेकिन हाथ नहीं लग रहे पा रहे थे. पुलिस ने आरोपी बाप-बेटों की तलाश में कई जगहों पर दबिश भी दी, लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई. इसी बीच मंगलवार सुबह कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों बाप-बेटे किसी काम से ज्वालापुर क्षेत्र में पहुंचे हैं. जिसके बाद कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी महंत बालक नाथ निवासी लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर और उसके पिता ज्ञान चंद तोमर निवासी लोधा मंडी ज्वालापुर को लाल मंदिर कॉलोनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि दोनों बाप-बेटों के ऊपर धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं. जिनके चलते दोनों की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी, लेकिन यह आरोपी हर बार पुलिस से बच रहे थे. उद्यमी सनी कपूर से भी आरोपियों ने 40 लाख रुपए की ठगी कर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर एक भूखंड बेच दिया था. जिसका फर्जी होने का पता बाद में चला. फिलहाल, इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Haridwar Molestation: युवती को छेड़ने पर बवाल, आरोपी को पीटकर स्कूटी छीनी, 100 लोगों पर मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.