ETV Bharat / state

हरिद्वार में आयुर्प्लांट अभियान की शुरुआत, हर घर को बांटेंगे औषधीय पौधे

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 2:45 PM IST

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने आयुर्प्लांट अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान को पतंजलि योगपीठ के सहयोग से चलाया जा रहा है.

Ayur Plant campaign
आयुर प्लांट अभियान

हरिद्वार: हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्र ने आयुर्प्लांट अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत पतंजलि योगपीठ के सहयोग से हरिद्वार के हर घर तक औषधीय गुणों वाले पौधे गिलोय, तुलसी और एलोवेरा के पौधों को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

आज पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण और हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के सचिव ललित नारायण मिश्र ने 20 सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को पौधे बांटे. आयुर्प्लांट अभियान का मकसद हरिद्वार के हर घर तक औषधीय गुणों वाले पौधों को पहुंचाने का लक्ष्य है.

आयुर्प्लांट अभियान की शुरुआत.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट के लिए तैयार है उत्तराखंड, DG हेल्थ की जुबानी सुनिए

आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव की इस अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस अभियान से निश्चित रूप से हरिद्वार हरित द्वार बनेगा. उन्होंने कहा कि ये अभियान सराहनीय है. इससे हरिद्वार का वातावरण काफी बेहतर हो जाएगा.

वहीं हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव ललित नारायण मिश्र ने कहा कि 20 समाजसेवी संगठनों के सहयोग से उन्होंने आयुर्प्लांट अभियान की शुरुआत की है. जो अन्य पर्यावरण मित्र अभियान से जुड़ना चाहते हैं, वो आगे आएं और पौधारोपण करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करें.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का दावा, कुंभ में नहीं हुआ कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि इस अभियान के तहत पौधे विभाग को देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा. इस अभियान से निश्चित ही धर्म नगरी हरीभरी होगी. इससे जहां पेड़ पौधे लगने से वातावरण शुद्ध होगा, वहीं ऑक्सीजन की समस्या से भी निजात मिलने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.