ETV Bharat / state

हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक पार्षदों के विरोध के कारण स्थगित, 2022-23 का बजट नहीं हुआ पास

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 2:41 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 3:52 PM IST

हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक (Haridwar Municipal Corporation board meeting) पार्षदों के विरोध के कारण स्थगित हो गई. पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा पार्षदों की अनदेखी की जा रही है और मनचाहे प्रस्ताव पास कराए जा रहे हैं. जो भी खर्च नगर निगम ने किया है, उसका पूरा विवरण सभी पार्षदों को मिलना चाहिए. जिस कारण बैठक को स्थगित किया गया है. आने वाली 30 अप्रैल को कार्यकारिणी की बैठक और 5 मई को बोर्ड बैठक की जाएगी.

Haridwar Municipal Corporation board meeting postponed
बोर्ड बैठक पार्षदों के विरोध के कारण स्थगित

हरिद्वार: कई महीनों बाद होने वाली हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक (Haridwar Municipal Corporation board meeting ) पार्षदों के विरोध के कारण स्थगित हो गई. टाउन हॉल में होने वाली नगर निगम की बोर्ड बैठक में 10 प्रस्ताव रखे जाने थे. इन प्रस्तावों के साथ ही 2022-23 का बजट भी पास किया जाना था.

पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा पार्षदों की अनदेखी (Councilors ignored by Municipal Corporation) की जा रही है और मनचाहे प्रस्ताव पास कराए जा रहे हैं. ऐसा नहीं किया जाएगा और जो भी खर्च नगर निगम ने किया है, उसका पूरा विवरण सभी पार्षदों को मिलना चाहिए. जिस कारण बैठक को स्थगित किया गया है. आने वाली 30 अप्रैल को कार्यकारिणी की बैठक और 5 मई को बोर्ड बैठक की जाएगी.

हरिद्वार नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती (Haridwar Municipal Commissioner Dayanand Saraswati) ने कहा कि पार्षदों में नाराजगी थी कि उनके प्रस्तावों को सम्मिलित नहीं किया गया है. जिस कारण बैठक को स्थगित किया गया है. हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा (Haridwar Mayor Anita Sharma) ने कहा कि सभी पार्षद मांग कर रहे थे कि पहले कार्यकारिणी की बैठक होनी चाहिए, जिसके बाद बोर्ड बैठक होनी चाहिए. जिसको देखते हुए आज बैठक को स्थगित किया गया.

बोर्ड बैठक पार्षदों के विरोध के कारण स्थगित

ये भी पढ़ें: शिक्षा निदेशक माध्यमिक हाईकोर्ट में हुए पेश, कोर्ट ने 11 मई तक सत्रांत लाभार्थियों की मांगी रिपोर्ट

अनीता शर्मा ने कहा 30 अप्रैल को कार्यकारिणी की बैठक और 5 मई को बोर्ड की बैठक रखी जाएगी. जिसमें सभी पार्षदों के प्रस्ताव को भी सम्मिलित किया जाएगा, लेकिन आज की बैठक हमने बजट के लिए बुलाई हुई थी. अगर यह बैठक हो जाती तो अच्छा रहता. क्योंकि काफी समय से नगर निगम के कर्मचारियों के व सफाई कर्मचारियों की सैलरी भी नहीं जा पाई है.

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि बैठक स्थगित करने का मुख्य कारण पार्षदों को अंधेरे में रखकर एजेंडा जारी करना था. नगर निगम अपने द्वारा किए गए गलत कार्यों को हमारे द्वारा पास कराना चाहते थे. हम ऐसा बर्दाश्त नहीं करेंगे. सभी पार्षदों ने इस बैठक को स्थगित करने की मांग की. साथ ही अगामी बैठक में सभी पार्षदों के प्रस्ताव लेने को कहा गया. जो पिछली बैठकों में प्रस्ताव पास हुए हैं, उन पर क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी हमें मिलनी चाहिए.

Last Updated : Apr 26, 2022, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.