ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर दोस्त ने किया रेप, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 7:49 PM IST

हरिद्वार में शादी की झांसा देकर युवती से रेप करने का मामला सामने आया (girl filed rape case) है. आरोपी और पीड़िता दोनों एक ही कंपनी में काम करते (rape case against friend) हैं. युवती मूलरूप से देहरादून की रहने वाली है, जबकि आरोपी पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया (Sidcul police station haidwar) है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र (Sidcul police station haidwar) में शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप करने का मामला सामने आया (girl filed rape case) है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया (rape case against friend) है. युवती का आरोप है कि उसके दोस्त ने उसे शादी का झूठा झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. अब आरोपी शादी करने से इनकार कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक युवती मूल रूप से देहरादून की रहने वाली है, जबकि युवक पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले है. दोनों सिडकुल की एक कंपनी में साथ काम करते है. युवती का कहना है कि करीब 10 महीने पहले ही उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी. जान पहचान बढ़ी तो दोनों करीब आ गए. प्रेम प्रसंग हुआ तो बात शादी तक जा पहुचीं.
पढ़ें- दहेज के लिए मां पर खौलता पानी फेंका, गर्म तवे से जलाया...बच्चों से सुनिए हैवान दादी की कारस्तानी

युवती का आरोप है कि उसके कर्मचारी दोस्त ने शादी का झांसा देकर कई बार उसकी मर्जी के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं युवती एक बार जब आरोपी के महादेव पुरम स्थित कमरे में गई थी, तो वहां उसने रेप किया था.

आरोप लगाया कि जब उसको शादी के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा. आरोप है कि जब दूसरी बार युवक के कमरे पर पहुंची तो वहां पर उनमें झगड़ा हो गया. आरोप है कि इस बीच साथी कर्मचारी ने युवती के साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की कर दी और जान से मारने की धमकी दी.

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि कुनाल पुरोहित पुत्र श्रीनाथ पुरोहित निवासी बिबला बजार, देवप्रयाग कारी गूंथ, पौड़ी गढ़वाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.