ETV Bharat / state

गजब! मनरेगा में मृतक कर रहे मजदूरी, बीडीओ काट रहा चांदी

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 9:13 PM IST

मनरेगा में धांधली
मनरेगा में धांधली

हरिद्वार में मनरेगा के तहत बड़ी धांधली की बात सामने आई है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी मरे हुए लोगों के नाम पर मजदूरी का पैसा डकार रहा है.

हरिद्वारः मनरेगा में धांधली की बात उजागर होने से दौलतपुर के सटे जादोपुरी के ग्रामीणों में नाराजगी है. उन्होंने मनरेगा ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा के कार्यों के नाम पर अधिकारी चांदी काट रहे हैं. मरे हुए लोगों के नाम पर मजदूरी का पैसा डकार रहे हैं. उन्होंने इस मामले में बीडीओ रुड़की और जिलाधिकारी सी. रविशंकर को लिखित में शिकायती पत्र दिया है. जिलाधिकारी का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

मनरेगा में मृतक कर रहे मजदूरी

मनरेगा में ग्रामीणों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर अधिकारी मोटी चांदी काट रहे हैं और गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए बनाई गई सरकारी व्यवस्थाओं को पलीता लगाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा के तहत उनके गांव के लोगों के काफी जॉब कार्ड बनाये गए हैं. जिनकी लिस्ट ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में चस्पा भी की है. ताज्जुब इस बात का है कि कई जॉब कार्ड ऐसे लोगों के भी हैं जो आज इस दुनिया में नहीं हैं.

ग्रामीणों का आरोप है कि मृत लोगों को मजदूरों में शामिल कर उनके परिवारों के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं और सारा पैसा मनरेगा ग्राम विकास अधिकारी सुधीर कुमार ले लेता है. अगर कोई पैसे देने से इनकार करें तो उसके खाते में पैसे आने बंद हो जाते हैं.

ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि मनरेगा योजना के अंतर्गत हमारी ग्राम पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. मगर, मनरेगा में जॉब कार्ड धारक ग्रामीणों की मजदूरी लगातार आ रही है. अधिकारियों द्वारा योजना मे धांधली कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. अगर कोई ग्रामीण सुधीर चौहान के पास अपनी समस्या लेकर जाता है तो उसे वह डरा धमका कर भगा देता है.

पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: जब डीएम वंदना सिंह बनीं किसान, खेत में काटी धान की फसल

इस गंभीर मामले में जिला विकास अधिकारी पीएस चौहान का कहना है कि मनरेगा में हो रही धांधली को लेकर एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है. इसमें हमारे द्वारा संबंधित ग्राम सभा का भ्रमण किया जाएगा. मौके पर जाकर सही जानकारी जुटाई जाएगी. इस मामले में हमारे द्वारा बीडीओ से एक रिपोर्ट मंगवाई गई है.

उधर, जिलाधकारी हरिद्वार सी. रविशंकर ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है. इस मामले में जिला विकास अधिकारी को मेरे द्वारा जांच सौंपी गई है. जिला विकास अधिकारी द्वारा बहुत जल्द इसमें जांच पूरी कर ली जाएगी. सही जांच के उपरांत अगर धांधली की बात सामने आती है तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

तो ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि जांच कब तक पूरी होगी और कब तक आरोपियों पर कार्रवाई होती है? क्योंकि ग्राम विकास अधिकारी पर लगे इस तरह के आरोप बेहद गंभीर हैं.

Last Updated :Sep 8, 2020, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.