ETV Bharat / state

रुड़की में कार ने दोपहिया वाहन को मारी टक्कर, फिर मालिक ने लहरा दिया तमंचा

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 11:17 AM IST

रुड़की में कार और दोपहिया वाहनों की टक्कर के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई. अभी किसी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है. वहीं पुलिस मामले को शांत करने में जुटी हुई है.

Roorkee
कार और दोपहिया वाहन की टक्कर के बाद भिड़े दो पक्ष

रुड़की: शहर में कार और दोपहिया वाहनों की टक्कर के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि कार स्वामी ने पिस्टल लहरा दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई. अभी किसी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.

जानकारी के अनुसार रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर में एक कार सवार व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ पेट्रोल पंप पर तेल लेने गया था. बताया जा रहा है कि कार को उसकी पत्नी चला रही थी. कार बैक करते समय दोपहिया वाहन से टकरा गई. जिसके बाद दोपहिया वाहन चालक ने नाराजगी जताई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी. विवाद बढ़ता देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद कार सवार व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर दोपहिया वाहन सवार की ओर लहरा दी.

पढ़ें-श्रीनगर में छत से गिरने से बच्चे की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

वहीं पिस्टल देख मौके पर जमा भीड़ में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. जब दोनों पक्ष नहीं माने तो उन्हें कोतवाली लेकर आ गई. अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा है तो तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.