ETV Bharat / state

श्रीनगर में छत से गिरने से बच्चे की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 7:19 AM IST

श्रीनगर में एक मकान की छत से बच्चा नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन घायल बच्चे को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है.

srinagar
छत से गिरने से बच्चा घायल.

श्रीनगर: पौड़ी श्रीनगर रोड पर स्थित एक मकान की छत से बच्चा नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल भर्ती किया गया, लेकिन बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया.

पौड़ी शहर की श्रीनगर रोड पर स्थित एक तीन मंजिला भवन की छत से एक दो साल का बच्चा अचानक गिर गया. परिजन घायल बच्चे को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है. जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. नासिर सैफी ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी ऊंचाई से गिरने के कारण अचेत अवस्था में बच्चे को जिला चिकित्सालय लाया गया था.

पढ़ें-सड़क पर चलती बाइक अचानक बनी आग का गोला, बुरी तरह झुलसा युवक

प्राथमिक उपचार और सिटी स्कैन करने के बाद बच्चे को लगी चोट की गंभीरता को देखते हुए एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है. बता दें कि जिला अस्पताल में लंबे समय से न्यूरो सर्जन की नियुक्ति ही नहीं हुई है. दूसरी तरफ प्राइवेट हॉस्पिटलों में मरीजों से मोटी फीस वसूली जाती है.लेकिन सरकारी अस्पतालों में न्यूरो सर्जनों के अभाव में अधिकांश की जिंदगी राम भरोसे ही रहती है. वहीं अस्पताल में न्यूरो सर्जन की तैनाती न होने से लोगों को इलाज के लिए अन्य जनपदों का रुख करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.