ETV Bharat / state

रुड़की में ट्रेन से टैंक उतारते समय सैनिक दबा, 67 इंजीनियरिंग यूनिट के जवान की मौत

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 8:18 PM IST

रविवार को ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर एक जवान की मौत हो गई. जवान की मौत ट्रेन से टैंक उतारते समय हुई. बताया जा रहा है कि ट्रेन से टैंक उतारते समय जवान टैंक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. जवान बीईजी 67 इंजीनियरिंग यूनिट का था.

Etv Bharat
बीइजी 67 इंजीनियरिंग यूनिट के जवान की मौत

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से टैंक उतारते समय हादसा हो गया. यहां ट्रेन से टैंक उतारते समय बीईजी 67 इंजीनियरिंग यूनिट का एक जवान दब गया. आननन-फानन में जवान को टैंक के नीचे से निकाला गया. जिसके बाद इसे घायल अवस्था में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आकर रुकी. ट्रेन में सेना के टैंक लदे हुए थे. बीईजी 67 इंजीनियरिंग यूनिट के जवान ट्रेन से टैंक उतार रहे थे, इसी दौरान अचानक ही टैंक फिसल गया. जिससे सेना का जवान शिवचरण सिंह नेगी निवासी सुरमाडी मल्ली पोस्ट, जायरीखाल, थाना लैंसडाउन टैंक के नीचे दब गया. हादसा होते देख मौके पर हड़कंप मच गया.

पढे़ं- शुरू होगा 'घर-घर चलो गांव-गांव चलो' अभियान, भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में फैसला

आनन-फानन में सेना के जवानों ने टैंक के नीचे दबे सैनिक शिवचरण सिंह नेगी को बाहर निकाला. जवान को सैनिक अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना बीईजी 67 इंजीनियरिंग यूनिट के सूबेदार पंकज राणा ने कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हादसे की जानकारी लेने के साथ ही शव को कब्जे में ले लिया. इस बावत जवान के परिजनों को भी अवगत कराया गया है. सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया टैंक के फिसलने से हादसा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.