ETV Bharat / state

बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा की 3 मई से होगी शुरुआत, हर की पैड़ी पर होगा स्वागत

author img

By

Published : May 2, 2023, 1:11 PM IST

बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा
बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा

देवभूमि उत्तराखंड में देवों की कई डोलियां निकलती हैं. इनमें से एक है बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की डोली यात्रा. ये यात्रा इस वर्ष 3 मई को प्रारंभ होकर पूरे प्रदेश में भ्रमण करते हुये चारधाम के दर्शन भी करेगी. जिसके बाद विभिन्न स्थानों से होते हुये विशोन पर्वत पर पहुंचेगी.

हरिद्वार: बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा को पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी 3 मई को विशोन पर्वत से हरिद्वार लेकर आएंगे. जो कि हर की पैड़ी पर गंगा स्नान और पूजा अनुष्ठान के पश्चात उत्तराखंड भ्रमण के लिए रवाना होगी. हरिद्वार के भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने डोली यात्रा के बारे में जानकारी प्रदान की. उन्होंने बताया कि श्री विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा का आयोजन तीर्थाटन विकास समिति उत्तराखंड के तत्वाधान में किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ हरिद्वार में 3 मई को कैबिनेट मंत्री एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे.

पूरे राज्य से होते हुये निकलेगी डोली यात्रा: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि यह देव डोली टिहरी गढ़वाल के विशोन पर्वत से हरिद्वार लाई जाती है. जिसके बाद हरिद्वार से बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली की यात्रा का प्रारंभ होता है. जिसके पश्चात यह यात्रा राज्य के विभिन्न स्थानों से होते हुये विशोन पर्वत पहुंचती है. यात्रा के दौरान लोग डोली के दर्शन करते हैं और अपने जीवन के लिये सुख, समृद्धि की कामना करते हैं.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में बदला मौसम का मिजाज, यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर लगी 3 मई तक रोक

चारधाम के करेगी दर्शन: स्वामी ललिता नंद गिरि ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा संपूर्ण उत्तराखंड का भ्रमण करेगी. साथ ही विश्व प्रसिद्ध चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ के दर्शन भी करेगी. उन्होंने बताया कि डोली रथ यात्रा 3 मई को हरिद्वार से कुमाऊं मंडल में प्रवेश करेगी. उसके पश्चात 11 मई को गैरसैंण से गढ़वाल मंडल में प्रवेश करेंगी. जिसके बाद 30 मई को गंगा दशहरा के अवसर पर विशोन पर्वत पर स्थित भगवान विश्वनाथ मां जगदीशीला तीर्थ स्थल पर यात्रा का समापन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.