ETV Bharat / bharat

केदारनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी, ऑरेंज अलर्ट के बाद 3 मई को रोकी गई यात्रा, रजिस्ट्रेशन पर 6 मई तक रोक

author img

By

Published : May 2, 2023, 10:37 AM IST

Updated : May 2, 2023, 7:35 PM IST

केदारनाथ धाम में पल-पल मौसम मिजाज बदल रहा है. बारिश और बर्फबारी के कारण धाम में ठंड बढ़ गई है. वहीं मौसम के तल्ख मिजाज को देखते हुए 3 मई को केदारनाथ यात्रा को स्थगित किया गया है. दरअसल, 3 मई के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट है जिसको देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. वहीं, तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन 6 मई तक के लिए रोक दिया गया है. तीर्थयात्रियों को मौसम की जानकारी लेने के बाद आगे की यात्री करने की अपील की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण यात्रा प्रभावित हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से अब तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम जाने से रोका जा रहा है. साथ ही धाम में हो रही बर्फबारी के कारण परेशानियां बढ़ने लगी हैं. ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को यात्रा पड़ावों पर रोक कर सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की जा रही है. आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल 6 मई तक के लिए केदारनाथ रजिस्ट्रेशन रोका गया है और कल (3 मई) के लिए यात्रा को रोक दिया गया है.

दरअसल, केदारनाथ धाम में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 3 मई को भी ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जिसके क्रम में केदारनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए 3 मई को केदारनाथ धाम यात्रा को स्थगित किया गया है. पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो लोग जहां पर हैं वहीं पर सुरक्षित रहें. इस संबंध में रुद्रप्रयाग जिले के निचले इलाके के सभी थाना चौकियों को यात्रा का आवागमन बंद किए जाने के निर्देश दिये गए हैं, साथ ही सीमावर्ती जनपदों से भी यातायात को रोका जा रहा है.

  • श्री केदारनाथ धाम में हो रही भारी बर्फबारी एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कल दिनांक 3 मई की यात्रा रोक दी गयी है। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे सुरक्षित स्थानों में बने रहें, #KedarnathDham की ओर न आएं। डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे, SP रुद्रप्रयाग की श्रद्धालुओं से अपील। pic.twitter.com/zcpgeLSqhH

    — उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लगातार बिगड़ रहा मौसम का मिजाज: केदारनाथ में खराब मौसम और बर्फबारी के चलते केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन 6 मई तक के लिए रोक दिया है. मौसम ठीक होने पर पंजीकरण के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. पहले यह रोक 30 अप्रैल तक थी लेकिन धाम में मौसम नहीं सुधर रहा है, जिसके बाद प्रशासन ने रोक को और बढ़ा दिया गया है. वहीं, केदारनाथ धाम में हो रही भारी बर्फबारी और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कल यानी 3 मई की यात्रा रोक दी गई है. प्रशासन ने सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वो सुरक्षित स्थानों पर बने रहें और केदारनाथ की ओर न आएं.

पढ़ें- केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी, पुलिस ने की ये अपील

मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे श्रद्धालु: ऐसे में केदारनाथ धाम के लिए दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन तीर्थयात्रियों से मौसम साफ होने के बाद यात्रा करने की अपील कर रहा है. अनाउंसमेंट के जरिये तीर्थयात्रियों को रोककर उन्हें बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. ऐसे में धाम में श्रद्धालुओं को मौसम की बेरुखी का सामना करना पड़ सकता है. जबकि श्रद्धालुओं के लिए यात्रा पड़ावों में रहने और खाने की उचित व्यवस्था की गई है. आलम ये है कि उत्तराखंड में बदले मौसम के कारण श्रद्धालुओं को पड़ावों पर रुककर मौसम के साफ होने का इंतजार करना पड़ रहा है.

गौर हो कि, मंगलवार को सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम दर्शन को गए 9708 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम और आसपास हैं. इसके अलावा गौरीकुंड में करीब 2000, सोनप्रयाग और सीतापुर में 10000, फाटा 250, गुप्तकाशी 1000, तिलवाड़ा अगस्त्यमुनि में 150, रुद्रप्रयाग में 200 यात्री ठहरे हैं.

Last Updated : May 2, 2023, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.