ETV Bharat / state

रुड़की में स्कूल और रोडवेज बस की भिड़ंत, दर्जन भर स्कूली बच्चे घायल

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 6:13 PM IST

Uttarakhand latest news
स्कूल और रोडवेज बस की हुई भिड़ंत

रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस किशनपुर गांव के पास फ्लाईओवर पर चढ़ते हुए रोडवेज बस से टकरा गई. वहीं, इस दौरान पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार की भी स्कूल बस से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 12 बच्चों सहित दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं

रुड़की: हाईवे पर किशनपुर गांव के समीप एक स्कूल और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई. वहीं, इस दौरान पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार भी स्कूल बस से जा टकराई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि इस हादस में स्कूल बस और कार चालक समेत करीब 12 बच्चे घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, बस और कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर बाद एक स्कूल बस किशनपुर गांव के पास फ्लाईओवर पर चढ़ते हुए रोडवेज बस से टकरा गई. वहीं, इस दौरान पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार की भी स्कूल बस से टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब 12 बच्चों समेत कार और बस चालक भी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- रुड़की में अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत, 3 घायल

वहीं, इस हादसे के बाद से स्कूल बस में सवार बच्चे डर से सहमे हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए. भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. वहीं, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.