ETV Bharat / state

Dehradun Rape Case: धर्म छिपाकर युवती से रेप, 25 लाख रुपए लोन लेने का भी आरोप

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 11:09 AM IST

देहरादून की एक युवती ने दिल्ली के एक युवक पर रेप और 25 लाख रुपए का लोन लेने का आरोप लगाया है. युवती का ये भी आरोप है कि युवक ने अपना धर्म छुपाकर उससे शादी का झांसा दिया था. इसके अलावा क्लेमनटाउन क्षेत्र में एक युवक पर रेप के बाद गर्भपात कराने का आरोप लगा है. फिलहाल, दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Kotwali police dehradun
कोतवाली पुलिस देहरादून

देहरादूनः थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने दिल्ली के एक युवक पर धर्म बदलकर शादी का झांसा देने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोप लगाया है कि उसके नाम पर 25 लाख रुपए का लोन भी लिया है. पीड़िता की तहरीर के पर पुलिस ने आरोपी समेत उसके दोस्त खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरा मामला थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र का है. जहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को हवस का शिकार बना डाला. आरोप है कि युवक अब युवती की तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहा है. इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

कबीर खान ने हिंदू बताकर युवती का किया रेपः देहरादून के सहारनपुर चौक निवासी एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें पीड़िता का कहना है कि 2018 में सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात कबीर खान निवासी हुमाऊपुर ग्रीन पार्क साउथ दिल्ली से हुई थी. उस दौरान युवक ने कहा था कि उसकी मां पंजाबी है और उसका हिंदू धर्म में विश्वास है. वो हिंदू रीति रिवाज के साथ उसके साथ शादी करेगा.

साल 2021 में युवक ने बताया कि कोरोना की वजह उसके माता-पिता की मौत हो गई है. माता पिता की मौत के बहाने युवती को दिल्ली बुलाया और एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया. इस दौरान युवक ने युवती के नाम पर 25 लाख रुपए का लोन भी ले लिया था. कुछ दिन बाद जब युवती दिल्ली गई तो पता चला कि युवक का नाम आधार कार्ड में कबीर खान लिखा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Haldwani Murder Case: मामूली विवाद में पत्नी की गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार

पहले दुष्कर्म फिर कराया गर्भपात, नावेद के खिलाफ केस दर्जः वहीं, दूसरा मामला क्लेमनटाउन क्षेत्र का है. जहां एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर कहा कि साल 2010 में उसकी पहचान छुटमलपुर के नावेद आमिर हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में बातें होने लगी और नावेद ने युवती को शादी के लिए प्रपोज किया. युवती शादी के लिए तैयार हो गई. जिसके बाद नावेद ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया.

आरोप है कि युवती जब गर्भवती हो गई तो आरोपी नावेद ने सहारनपुर रोड स्थित एक नर्सिंग होम में ले जाकर गर्भपात करा दिया. उसके बाद जब युवती शादी का दबाव डालने लगी तो आरोपी नावेद ने शादी करने से मना कर दिया और उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद युवती ने पुलिस के बाद पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.

क्यो बोली पुलिसः नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी कबीर खान निवासी हुमायूंपुर ग्रीन पार्क साउथ दिल्ली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही कबीर खान के दोस्त अथर अली के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. कबीर खान ने युवती के नाम से लिए लोन की धनराशि अपने दोस्त अथर अली के खाते में ट्रांसफर की थी. अब पुलिस की ओर से घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.