ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 9:01 PM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड जरूर करेंगे लागू, UCC प्रदेशहित में जरूरी. मनी लॉन्ड्रिंग केस पर बोले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, आरोप लगाने वाले ब्लैकमेलर और भेड़िये. CM धामी का ऐलान, हर साल 200 स्कूलों का कायाकल्प, तीन माह में लाएंगे नई पर्यटन नीति. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

1- 'उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड जरूर करेंगे लागू, UCC प्रदेशहित में जरूरी'

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे. यहां उन्होंने भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

2- मनी लॉन्ड्रिंग केस पर बोले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, आरोप लगाने वाले ब्लैकमेलर और भेड़िये!

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के सलाहकार रहे केएस पंवार की पत्नी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है. जिस पर त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है. उनपर लगे आरोपों की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है. ऐसे में वो लोग ब्लैकमेलर और भेड़िये हैं, जो सरकार को अस्थिर करने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं.

3- CM धामी का ऐलान, हर साल 200 स्कूलों का कायाकल्प, तीन माह में लाएंगे नई पर्यटन नीति

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून स्थित रेस कोर्स में स्थापना दिवस के मौके पर कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि राज्य का जीडीपी 2027 तक दोगुना किया जाएगा. शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए पांरूतरण कार्यक्रम के तहत हर साल 200 विद्यालयों की कायापलट किया जाएगा.

4- मसूरी में राज्य आंदोलनकारियों ने सांसद नरेश बंसल का किया घेराव, लगाए ये आरोप

मसूरी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने शिरकत की, लेकिन भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने उनका घेराव कर दिया. इस दौरान उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए.

5- खुशखबरी! पहली बार चीला-मोतीचूर फॉरेस्ट रेंज में बाघों की चहलकदमी हुई दर्ज

राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला-मोतीचूर वन रेंज में पहली बार बाघों की गतिविधि दर्ज की गई है. ऐसे में पार्क प्रशासन इस बात को लेकर खास उत्साहित है. इससे लगता है कि भविष्य में मोतीचूर कांसरो, बेरीवाड़ा, धौलखंड और आसपास के वन संभागों में भी बाघों की आबादी बढ़ सकती है.

6- कार्तिक पूर्णिमा पर 16 लाख श्रद्धालुओं ने बटोरा पुण्य, लेकिन 'दोनों हाथों' से बिखेरा 350 मीट्रिक टन कूड़ा

धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण के मौके पर करीब 16 लाख श्रद्धालुओं में मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के आने से हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों पर प्लास्टिक कूड़ा का अंबार लग गया. हरिद्वार नगर निगम ने बीते मंगलवार को 350 मीट्रिक टन कूड़ा निकाला है.

7- प्रगति से प्रकृति पथ साइकिल यात्रा का समापन, CM धामी और एक्ट्रेस दीया मिर्जा हुईं शामिल

मुख्यमंत्री धामी ने प्रगति पथ से प्रकृति पथ साइकिल यात्रा ( Pragati Se Prakriti Path Cycle Yatra) के समापन समारोह में प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम में अभिनेत्री दीया मिर्जा भी शमिल हुई. इस दौरान सीएम धामी ने कहा हमारी इकोलॉजी, पर्यावरण, वन संपदा हमारी सबसे बड़ी सम्पति है. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारी जिम्मेदारी भी सबसे बड़ी है.

8- उत्तराखंड: 2083 मरीजों में डेंगू की पुष्टि, 200 से अधिक चिकनगुनिया के मरीज

उत्तराखंड में डेंगू और चिकेनगुनिया के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. हालांकि, 2019 की तुलना में इस बार डेंगू के मामले कम सामने आये हैं. अभी तक प्रदेश में 2,083 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं, चार जिलों में अभी तक करीब 200 से अधिक चिकनगुनिया के मामले सामने आए है.

9- राज्य स्थापना दिवस पर शिक्षा मंत्री का ऐलान, जल्द 5 हजार शिक्षक पदों पर होगी भर्ती

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने (Cabinet minister dhan singh rawat) कहा कि 22 वर्षों में राज्य ने काफी उपलब्धियां हासिल की है. उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश में 5000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी, ताकि शिक्षकों की कमी स्कूलों में न हो.

10- उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रम, बीजेपी और कांग्रेस ने शहीदों को किया याद

उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान अलग-अलग जिले और शहरों में कैबिनेट मंत्री, पूर्व मंत्री, भाजपा और कांग्रेस नेता कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान सभी ने शहीद और राज्य आंदोलनकारी को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.