ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 9:01 PM IST

UKPSC Exam में उम्र के साथ परीक्षा शुल्क में भी मिली अभ्यर्थियों को छूट, दिव्यांगजनों को मिलेगा 4% आरक्षण. आज सीएम पुष्कर धामी अचानक खटीमा मंडी समिति पहुंचे और धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. Adipurush controversy पर जितेंद्र नारायण त्यागी का बयान आया है. PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- UKPSC Exam: उम्र के साथ परीक्षा शुल्क में भी मिली अभ्यर्थियों को छूट, दिव्यांगजनों को मिलेगा 4% आरक्षण

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के जरिए कराई जाने वाली समूह ग की विभिन्न परीक्षाओं को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को न सिर्फ उम्र की छूट दी जाएगी, बल्कि उनसे परीक्षा शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. जिसका आदेश आज ही जारी किया गया है.

2- खटीमा मंडी में CM की सरप्राइज विजिट, किसानों को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन दिनों फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. आजकल वो खुद ही ग्राउंड पर उतरकर रियलटी चेक कर रहे हैं. गुरुवार को जहां सीएम धामी ने आईएसबीटी का औचक निरीक्षण कर सबको चौंका दिया था, तो वहीं आज खटीमा में अचानक मंडी समिति पहुंचे और धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

3- Adipurush Controversy: जितेंद्र नारायण त्यागी का विवादित बयान, बोले- ओम राउत को वेश्यालय खोल लेना चाहिए

Adipurush controversy पर जितेंद्र नारायण त्यागी का बयान आया है. जितेंद्र नारायण त्यागी ने आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने अभिनेता सैफ अली खान पर भी निशाना साधा है. जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) ने कहा हिन्दू धर्म के महापुरुषों के साथ खिलवाड़ बिल्कुल नहीं सहा जाएगा.

4- PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल, बदरीनाथ और केदानाथ में करेंगे दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तारीख आखिरकार फाइनल हो गई है. पीएम 21 और 22 अक्टूबर को उत्तराखंड में रहेंगे. इस दौरान मोदी बदरीनाथ और केदारनाथ में स्थलीय निरीक्षण करेंगे. साथ ही यहां पर समय भी बिताएंगे. खबर है कि पीएम मोदी इस बार पहले बदरीनाथ जा सकते हैं.

5- नैनीताल हाईकोर्ट को शिफ्ट करने की कवायद तेज, 29 अक्टूबर को लग सकती है मुहर

नैनीताल की भगौलिक परिस्थिति और पहाड़ी दरकने की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट को हल्द्वानी में शिफ्ट करने की कवायद चल रही है. 29 अक्टूबर को प्रदेश भर के अधिवक्ता इस विषय में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और हाईकोर्ट को जल्द से जल्द हल्द्वानी शिफ्ट करने की कवायद में तेजी लाने की अपील करेंगे.

6- किसान नेता महल सिंह हत्याकांड: CM धामी ने एसएसपी को किया तलब, बोले- हमलावरों की जल्द होनी चाहिए गिरफ्तारी

काशीपुर में बीते रोज हुई किसान नेता महल सिंह की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी से अपेडट लिया और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश भी दिए हैं. क्योंकि, महल सिंह की हत्या के बाद न सिर्फ सरकार की छवि धूमिल हुई है, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.

7- उत्तराखंड में अब पर्यटन की जिम्मेदारी संभालेगी 'पर्यटन पुलिस', ब्लूप्रिंट को लेकर तैयारी तेज

उत्तराखंड पर्यटन विभाग राज्य में अपनी नई पुलिसिंग को स्थापित करने की तैयारी कर रहा है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. पर्यटन पुलिस राज्य में पर्यटकों से जुड़ी सभी गतिविधियों पर न केवल नजर रखेगी बल्कि व्यवस्थाएं बनाने का भी काम करेगी.

8- MDDA की कार्यशैली पर ऋषिकेश मेयर ने पूछ डाले कई सवाल, अधिकारियों के जुबान पर लगा 'ताला'

गरीबों पर सितम, रसूखदारों पर रहम! ऐसा ही कुछ ऋषिकेश में एसडीडीए के कार्रवाई में देखने को मिल रहा है. जिस पर मेयर अनिता ममगाईं ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. मेयर ने साफ लहजे में कहा कि एमडीडीए भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. वहीं, संस्था की कार्यशैली को लेकर जब मेयर ममगाई ने सवाल पूछे तो अधिकारियों के जुबान सिल गई.

9- देहरादून में 12 नवंबर को होगा 'वैली ऑफ वर्ड्स' का छठा संस्करण, राज्यपाल करेंगे शुभारंभ

देहरादून में वैली ऑफ वर्ड्स का छठा संस्करण 12 और 13 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. वैली ऑफ वर्ड्स में इस बार 100 लेखक, 40 सेशन और 10 किताबों का विमोचन आकर्षण का केंद्र होगा. वैली ऑफ वर्ड्स का शुभारंभ राज्यपाल सेनि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे.

10- कामकाजी महिलाओं के लिए तोहफा, रुद्रपुर में जल्द बनेगा वुमन हॉस्टल

रुद्रपुर में जल्द ही महिला एवं बाल विकास विभाग कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल निर्माण करने जा रहा है. राज्य सरकार ने इसका प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र सरकार भेज दिया है. वहीं, अनुमति मिलते ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.