ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 9:00 PM IST

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

रिटायर IPS अधिकारी जीएस मर्तोलिया को UKSSSC की कमान. काशीपुर में यूपी पुलिस की दबिश के दौरान फायरिंग, महिला की मौत. मंत्री सौरभ बहुगुणा की सुरक्षा बढ़ी, अब Y श्रेणी के साथ घर पर गार्ड तैनाती. विवादित बयान पर बंशीधर भगत ने मांगी माफी, देवियों को लेकर दिया था बेतुका बयान. UKSSSC पेपर लीक मामले में भुवन कापड़ी की याचिका पर सुनवाई पूरी. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

1- रिटायर IPS अधिकारी जीएस मर्तोलिया को UKSSSC की कमान, सरकार ने जारी किया आदेश

उत्तराखंड सरकार ने रिटायर आईपीएस अधिकारी जीएस मर्तोलिया को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) का अध्यक्ष बनाया है. पेपर लीक मामले में आयोग के अध्यक्ष एस. राजू ने त्यागपत्र दे दिया था. जिसके बाद से अध्यक्ष का पद लगातार खाली चल रहा था.

2- काशीपुर: यूपी पुलिस की दबिश के दौरान फायरिंग, महिला की मौत, लोगों ने 4 पुलिसकर्मियों को पकड़ा

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस द्वारा किसी मामले में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के यहां दबिश देने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस और परिवार के लोगों में नोंकझोंक हो गई. इस बीच यूपी पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें गुरप्रीत कौर को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई.

3- मंत्री सौरभ बहुगुणा की सुरक्षा बढ़ी, अब Y श्रेणी के साथ घर पर गार्ड तैनाती, डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर चेकिंग

पिछले दिनों जेल से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रची गई थी. हालांकि, वक्त रहते पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, सौरभ बहुगुणा की सुरक्षा के सवाल पर डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पर्याप्त सुरक्षा देने का भरोसा दिया है.

4- विवादित बयान पर बंशीधर भगत ने मांगी माफी, देवियों को लेकर दिया था बेतुका बयान

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत द्वारा हिंदू देवी देवताओं को लेकर अर्मयादित टिप्पणी की थी, जिसपर उन्होंने माफी मांग ली है.

5- UKSSSC पेपर लीक मामले में भुवन कापड़ी की याचिका पर सुनवाई पूरी, HC जल्द सुनाएगा फैसला

नैनीताल हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी के यूकेएसएसएससी पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की याचिका पर सुनवाई की. मामले में कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है. जल्द ही फैसला सुना सकती है. इससे पहले हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने भुवन कापड़ी से पूछा था कि उन्हें एसटीएफ की जांच पर संदेह क्यों है और वो सीबीआई जांच क्यों चाहते हैं?

6- कैबिनेट फैसले: राजस्व पुलिस पर बड़ा निर्णय, महिला आरक्षण पर अध्यादेश, न्यायिक सेवा संशोधन नियमावली को भी मंजूरी

देहरादून सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड न्यायिक सेवा संशोधन नियमावली को मंजूरी मिली है. नैनीताल में टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा.

7- महिला आरक्षण पर धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, महेंद्र भट्ट ने बताया सराहनीय कदम

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कैबिनेट बैठक में महिला आरक्षण को लेकर सरकार द्वारा अध्यादेश लाने के फैसले और इसके लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत करने को लेकर धामी सरकार की तारीफ की है.

8- उद्यान विभाग घोटाले मामले में जांच समिति जल्द सौंपेगी रिपोर्ट, गणेश जोशी लेंगे बड़ा एक्शन

जल्द ही उत्तराखंड उद्यान विभाग में हुए घोटाले को लेकर जांच समिति अपनी रिपोर्ट कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सौंपेगी. जिसके बाद उत्तराखंड उद्यान विभाग निदेशक एचएस बवेजा द्वारा घोर वित्तीय अनियमितताओं बरतने को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

9- दून अस्पताल में मरीजों को जल्द मिलेगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा

उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेजमें किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द मिलने वाली है. जिससे अब मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अन्य राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा.

10- नैनीताल HC ने अवमानना याचिका पर की सुनवाई, सचिव और डीएम को जारी किया नोटिस

नैनीताल हाईकोर्ट ने आज श्रीनगर चेयरमैन पूनम तिवारी की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए सचिव शहरी विकास, जिला अधिकारी पौड़ी, निदेशक व एसडीएम पौड़ी को अवमानना का नोटिस जारी कर 14 अक्टूबर तक जवाब पेश करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.