ETV Bharat / state

उद्यान विभाग घोटाले मामले में जांच समिति जल्द सौंपेगी रिपोर्ट, गणेश जोशी लेंगे बड़ा एक्शन

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 8:12 PM IST

जल्द ही उत्तराखंड उद्यान विभाग में हुए घोटाले को लेकर जांच समिति अपनी रिपोर्ट कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सौंपेगी. जिसके बाद उत्तराखंड उद्यान विभाग निदेशक एचएस बवेजा द्वारा घोर वित्तीय अनियमितताओं बरतने को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

Inquiry committee will submit report
जांच समिति जल्द सौंपेगी रिपोर्ट

देहरादून: उत्तराखंड उद्यान विभाग (Uttarakhand Horticulture Department) में हुए घोटाले को लेकर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जांच समिति बिठाई (Ganesh Joshi sets up inquiry committee) थी. मामले में उद्यान निदेशक एचएस बावेजा पर बीज और पौध खरीद मामले में भ्रष्टाचार (Corruption in seed and plant purchase case) के आरोप लगे हैं. जल्द ही जांच समिति अपनी रिपोर्ट मंत्री को सौंपेगी. जिसके बाद गणेश जोशी कोई बड़ा एक्शन लेंगे.

भ्रष्टाचार मामले में उत्तराखंड उद्यान निदेशक के खिलाफ कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जांच समिति गठित की थी. मामले में कृषि मंत्री ने कहा जल्द ही रिपोर्ट उनके पास आने वाली है. रिपोर्ट को लेकर मंत्री ने खुलकर कुछ नहीं बोला, लेकिन इशारों ही इशारों में बताया कि एक नहीं बल्कि कई और लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. गौर हो कि, उद्यान निदेशक एचएस बावेजा पर बीज और पौध खरीद मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. जिस पर कृषि मंत्री ने उनके खिलाफ सचिव स्तर की जांच बिठाई थी.
ये भी पढ़ें: मंत्री सौरभ बहुगुणा को मिलेगी Y श्रेणी की सुरक्षा, आवास की सुरक्षा होगी और पुख्ता

बता दें कि उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग के निदेशक एचएस बवेजा पर घोर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं. समाजसेवी दीपक करगेती ने उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग के निदेशक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. आरोप है कि हिमाचल प्रदेश में निदेशक पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार को अंजाम दिया.

हिमाचल प्रदेश शासन की ओर से सतर्कता विभाग की संस्तुति पर भ्रष्टाचार के आरोप पत्र जारी हो चुके हैं. उनका आरोप है कि जेल जा चुके वरिष्ठ आईएएस रामविलास यादव की तर्ज पर उद्यान विभाग के निदेशक हरमिंदर बवेजा उत्तराखंड में भी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.