ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 9:00 PM IST

धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, UKSSSC की 5 परीक्षाएं निरस्त, UKPSC के हवाले 7000 पदों की भर्तियां. उत्तराखंड में हायर एजुकेशन में जल्द लागू होगी एनईपी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ. वक्फ बोर्ड की संपत्ति होगी अतिक्रमण मुक्त, बैठक में लाया जाएगा बुलडोजर खरीद का प्रस्ताव. ग्रामीण इलाकों में कानून व्यवस्था संभालेगी रेगुलर पुलिस, DIG कुमाऊं ने भेजा प्रस्ताव. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- Uttarakhand Cabinet: धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, UKSSSC की 5 परीक्षाएं निरस्त, UKPSC के हवाले 7000 पदों की भर्तियां
UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद धामी सरकार (Dhami government in Uksssc paper leak case) ने बड़ा फैसला लिया है. धामी कैबिनेट ने Uksssc की पांच परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. UKSSSC की निरस्त की गई परिक्षाओं को दोबारा करवाया जाएगा. ये परिक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई जाएंगी.

2- कैबिनेट BIG NEWS: UKSSSC के 5 एग्जाम रद्द, बिल लाओ और इनाम पाओ और प्रिसिंपल पदों पर एग्जाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Uttarakhand cabinet meeting) में कुल 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. सबसे बड़ा फैसला उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करवाई गई भर्ती परीक्षाओं को लेकर रहा. उन 5 परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है जिनके रिजल्ट अभी नहीं आए हैं.

3- उत्तराखंड में हायर एजुकेशन में जल्द लागू होगी एनईपी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ
उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का शुभारम्भ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे. इसके लिए देहरादून में सितंबर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर एनईपी लागू की जाएगी. ये जानकारियां उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी.

4- गणेश जोशी ने अधिकारियों और काश्तकारों संग की बैठक, चंपावत को मॉडल जिला बनाने पर दिया जोर
चंवापत दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहले गोरलचौड़ स्थित गोलू देवता मंदिर में दर्शन किए. उसके बाद सीएम कैंप कार्यालय में उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और क्षेत्रीय काश्तकारों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा चंपावत जनपद को एक मॉडल जिला बनाया जा रहा है. शीघ्र ही चंपावत को हॉर्टिकल्चर का हब बन जाएगा.

5- दिल्ली से लौटकर चमोली के दौरे पर पहुंचे त्रिवेंद्र, बदरीनाथ धाम के साथ नीति-माणा भी जाएंगे
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) चमोली के दौरे पर हैं, जहां वो बदरीनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ ही नीति और माणा घाटी भी जाएंगे (Trivendra Singh Rawat visit chamoli). इसके बाद अलावा वापसी में उनका गैरसैंण का कार्यक्रम भी है.

6- वक्फ बोर्ड की संपत्ति होगी अतिक्रमण मुक्त, बैठक में लाया जाएगा बुलडोजर खरीद का प्रस्ताव
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अपनी संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण को लेकर जल्द कार्रवाई करने जा रहा है. इसके लिए 15 सिंतबर को होने वाली वक्फ बोर्ड की बैठक में बुलडोजर खरीद का प्रस्ताव लाया जाएगा. जिसके बाद सीएम धामी की मंजूरी मिलने के बाद अवैध कब्जों पर बुलडोजर से प्रहार किया जाएगा.

7- सुद्धोवाला जेल में 3 गुना अधिक कैदी प्रशासन के लिए बने सिरदर्द, कटघरे में कानून और सुरक्षा व्यवस्था
देहरादून की सुद्धोवाला जेल में क्षमता से 3 गुना अधिक कैदी बंद हैं. 560 कैदियों की क्षमता वाले कारागार में 1590 कैदी रखे गए हैं. 20 कैदी वाले बैरक में 55 से 60 कैदी सजा काट रहे हैं. ऐसे में अधिक संख्या में कैदी होने से जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. दूसरी तरफ सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के कटघरे में है.

8- कोरोना का कहर! उत्तराखंड में मिले 30 नए संक्रमित, 47 हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 30 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 296 हो गई है. वहीं, 47 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

9- ग्रामीण इलाकों में कानून व्यवस्था संभालेगी रेगुलर पुलिस, DIG कुमाऊं ने भेजा प्रस्ताव
कुमाऊं मंडल के राजस्व क्षेत्रों में अब राजस्व पुलिस की जगह रेगुलर पुलिस काम करेगी. इसके लिए डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) ने थाना और चौकियां खोलने को लेकर पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है.

10- रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी कार्यालय में भी बैठा एक और 'हाकम सिंह', नौकरी के नाम पर फौजी से मांगे 2 लाख
रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) की नाक के नीचे उन्हीं के दफ्तर (Rudraprayag DM office) में एक और हाकम सिंह जैसा खिलाड़ी बैठा हुआ है, जिसकी खबर शायद रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को भी नहीं है. तभी तो रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी कार्यालय में नौकरी लगाने के लिए दो लाख रुपए लिए जा रहे (bribe of two lakh rupees from) हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.