ETV Bharat / state

ग्रामीण इलाकों में कानून व्यवस्था संभालेगी रेगुलर पुलिस, DIG कुमाऊं ने भेजा प्रस्ताव

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 5:32 PM IST

कुमाऊं मंडल के राजस्व क्षेत्रों में अब राजस्व पुलिस की जगह रेगुलर पुलिस काम करेगी. इसके लिए डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) ने थाना और चौकियां खोलने को लेकर पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है.

DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne
नीलेश आनंद भरणे

हल्द्वानी: पहाड़ के ग्रामीण अंचलों में अभी भी राजस्व पुलिस अपराधों से निपटने के लिए काम करती है. राजस्व विभाग की टीम राजस्व संबंधी अन्य कामों के साथ कानून व्यवस्था भी जिम्मेदारी संभालती है. ऐसे में राजस्व क्षेत्रों में होने वाले अपराध पर राजस्व पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे से रेगुलर पुलिस को जिम्मा सौंपने की मांग की थी. जिस पर डीआईजी भरणे ने कुमाऊं मंडल के विभिन्न राजस्व क्षेत्रों की डिमांड के अनुसार 21 पुलिस चौकियां और 2 नए थाने खोलने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा है.

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि राजस्व क्षेत्र में होने वाले घटनाओं पर राजस्व पुलिस (Revenue Police in Village) की ओर से त्वरित कार्रवाई न होने के चलते कई बार अपराधी अपराध कर बच जाते हैं या अपराध के खुलासा होने में काफी समय लगते थे. कई बार अपराधियों को पकड़ने में रेगुलर पुलिस के सहयोग ली जाती है. ऐसे में स्थानीय विधायकों और जनप्रतिनिधियों लंबे समय से मांग के बाद इन राजस्व क्षेत्रों में रेगुलर पुलिस के थाना और चौकी खोलने का प्रस्ताव (Police Station and Outpost in Revenue Areas) भेजा गया है.

ग्रामीण इलाकों में कानून व्यवस्था संभालेगी रेगुलर पुलिस.
ये भी पढ़ेंः फाटो जोन से वन विभाग ने कमाए ₹92 लाख, 40 हजार सैलानी कर चुके हैं वन्यजीवों का दीदार

डीआईजी नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) ने बताया कि नैनीताल जिले में खंन्स्यु और धारी में थाना खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है. जबकि 21 नई पुलिस चौकियां खोलने का भी प्रस्ताव भेजा गया है. उन्हों कहा कि पुलिस मुख्यालय से आदेश मिलते ही थाना और चौकी खोलने की जगह चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही वहां पर आवश्यकतानुसार पुलिस स्टाफ को तैनात किया (Regular Police will handle law and order) जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.