ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 9:01 PM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को प्रदेश में फिल्म THE KASHMIR FILES को टैक्स फ्री करने के निर्देश दिए. भाजपा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को उत्तराखंड के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया. मदन कौशिक ने हरिद्वार में आज जन आभार यात्रा निकाली. हरिद्वार में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में काम करने वाला चपरासी कई लोगों को लाखों का चूना लगाकर फरार हो गया. आगे पढ़ें रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
टॉप टेन

1- CM धामी ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को टैक्स फ्री करने के दिए निर्देश, विवेक अग्निहोत्री से की बात

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (THE KASHMIR FILES) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बात की. सीएम धामी ने फिल्म की तारीफ करते हुए मुख्य सचिव को प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने के निर्देश दिए हैं.

2- उत्तराखंड में सरकार गठन के लिए पर्यवेक्षक होंगे राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी, बीजेपी ने किया ऐलान

भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को उत्तराखंड के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ये दोनों नई सरकार गठन को लेकर काम करेंगे.

3- पांचवीं बार जीत से गदगद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, निकाली जन आभार यात्रा

हरिद्वार विधानसभा सीट से नव निर्वाचित विधायक मदन कौशिक ने शहर में आज जन आभार यात्रा निकाली. यह यात्रा हरकी पैड़ी पर करीब साढ़े 7 बजे शाम को समाप्त होगी, यहां कौशिक गंगा पूजन करते हुए मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे.

4- चुनाव जीतने के बाद पाबौ पहुंचे धन सिंह रावत, जताया लोगों का आभार

विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद धन सिंह रावत पहली बार पाबौ पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

5- ग्राहकों के लाखों रुपए लेकर फरार हुआ बैंक ऑफ इंडिया का चपरासी, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में काम करने वाला चपरासी कई लोगों को लाखों का चूना लगाकर फरार हो गया है.

6- रामनगर: 60 किलो गांजे के साथ STF के हत्थे चढ़े दो तस्कर

उत्तराखंड एसटीएफ ने 60 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को रामनगर से गिरफ्तार किया है.

7- गेहूं खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण हुआ अनिवार्य, नहीं होगी गड़बड़ी

इस बार गेहूं खरीद के लिए पारदर्शिता लाने के लिए इसके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार ने गेहूं खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है. गेहूं खरीद की तैयारियों के लिए क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं हरवीर सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और दिशा निर्देश दिए.

8- कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी सूचना, होली पर बंद रहेगी पर्यटन गतिविधियां

होली के दिन कॉर्बेट पार्क बंद रहेगा. इसके लिए कॉर्बेट पार्क में 18 मार्च को हाई अलर्ट घोषित किया गया है.

9- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 27 नए कोरोना संक्रमित, 35 स्वस्थ, एक्टिव केस 353

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 27 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 35 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 353 हो गई है.

10- वक्फ बोर्ड ट्रिब्यूनल मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई, चेयरमैन और बोर्ड से मांगा जवाब

उत्तराखंड हाईकोर्ट में वक्फ बोर्ड ट्रिब्यूनल में प्रथम सदस्य के रूप में उपजिलाधिकारी नैनीताल की जगह किसी दूसरे अधिकारी की नियुक्ति को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. मामले को सुनने के बाद वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एवं उत्तराखंड वक्फ बोर्ड को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.