ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 9:02 PM IST

उत्तराखंड में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित. किशोर उपाध्याय ने महिलाओं को 40% टिकट और फ्री गैस सिलेंडर देने को कहा. छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री ने PM मोदी पर लगाया गुमराह करने का आरोप. मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान हुई मां गंगा की भोग मूर्ति. हल्द्वानी में खौलते पानी में गिरा 3 साल का मासूम. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news

  1. उत्तराखंड में शनिवार को मिले 12 नए कोरोना संक्रमित, 9 लोग हुए स्वस्थ
    उत्तराखंड में शनिवार (6 नवंबर) को कोरोना के 12 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 9 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.
  2. उत्तराखंड में भी महिलाओं को मिले 40% टिकट और फ्री गैस सिलेंडर: किशोर उपाध्याय
    उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी महिलाओं को 40% टिकट देने का ऐलान कर सियासी दांव खेल चुकी है. अब उत्तराखंड में भी कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने यही मांग दोहराई है. इतना ही नहीं उन्होंने हर महीने फ्री में एक गैस सिलेंडर देने की मांग भी की.
  3. छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री ने PM मोदी पर साधा निशाना, गुमराह करने का लगाया आरोप
    छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी पर महंगाई और मार्केटिंग करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मंदिर में दर्शन करने के बजाए जनता की सुध लेनी चाहिए.
  4. मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान हुई मां गंगा की भोग मूर्ति, 6 महीने यहीं पर होंगे दर्शन
    मां गंगा अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा स्थित गंगा मंदिर में विराजमान हो चुकी हैं.अब 6 महीने तक मां गंगा के दर्शन यहीं पर होंगे.
  5. गौरी माई के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद, अब यहां होंगे दर्शन
    केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में स्थित गौरी माई के कपाट बंद शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. अब श्रद्धालु मां के दर्शन गौरी गांव के चंडिका मंदिर में कर सकेंगे.
  6. लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ नोटिस जारी, प्रदूषण फैलाने पर प्रशासन ने मांगा जवाब
    जल एवं वायु प्रदूषण फैलाने को लेकर लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जवाब न देने और व्यवस्थाएं ठीक न करने पर अग्रिम कार्रवाई की बात भी कही है. अग्रिम कार्रवाई जिलाधिकारी और क्षेत्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को द्वारा की जाएगी.
  7. देवर ने पहले भाभी को तेजाब पिलाने की कोशिश, सफल नहीं हुआ तो मुंह पर फेंका
    हल्द्वानी में एक शख्स ने पैसे नहीं देने पर अपनी भाभी पर तेजाब से हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
  8. हल्द्वानी में खौलते पानी में गिरा 3 साल का मासूम, इलाज के दौरान मौत
    हल्द्वानी में तीन साल का मासूम खौलते पानी में गिर गया, जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
  9. सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति और दो बच्चे घायल, चारों की हालत गंभीर
    शनिवार को हरिद्वार जिले के लक्सर में बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के वक्त दंपति के साथ दो बच्चे भी थे. चारों इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.
  10. हरिद्वार में धागा बनाने वाली कंपनी अल्पस में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख
    सिडकुल एरिया में धागा बनाने वाली कंपनी अल्पस में आग लग गई है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. दमकल विभाग की तीन गाड़ियां की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं कंपनी के रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.