ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 9:00 PM IST

top ten news
top ten news

उत्तराखंड में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव. चारधाम यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एसएलपी वापस लेगी उत्तराखंड सरकार. सचिवालय में फाइलों को लेकर अधिकारी बने लापरवाह. धन सिंह रावत पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार. रुड़की में वैक्सीन लगाने को लेकर चले लात-घूंसे. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

  1. बुधवार को कोरोना के 12 नए मामले मिले, 34 हुए स्वस्थ
    उत्तराखंड में बुधवार 8 सितंबर को कोरोना के 12 नए मामले मिले हैं. वहीं 34 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बुधवार को कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
  2. EXCLUSIVE: चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, SC से वापस लेगी SLP
    उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एसएलपी को वापस लेने का निर्णय लिया है. बीते 28 जून को हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी थी.
  3. सचिवालय में फाइलों को लेकर अधिकारी लापरवाह, CS ने 'ई-ऑफिस' के नियम बदले
    प्रदेश में सरकारी कार्यप्रणाली को सुगम और पारदर्शी बनाने के मकसद से ई-ऑफिस की स्थापना की गई. मगर प्रदेश के सबसे बड़े प्रशासनिक कार्यालय सचिवालय में ही 5 फीसदी काम भी ऑनलाइन नहीं किया जा रहा है.
  4. मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति
    प्रदेश में विभिन्न जनाओं और विकास कार्यों के लिए सीएम पुष्कर धामी वित्तीय स्वीकृति दे दी है. प्रदेश की अलग-अलग योजनाओं और विकास कार्यों के लिए 3154 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.
  5. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
    श्रीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के लिए अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. राजेंद्र सिंह बिष्ट निवासी श्रीकोट गंगानाली ने कोतवाली श्रीनगर में इस मामले को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी.
  6. मसूरी दौरे पर तिब्बत के निर्वासित राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग, सहयोग के लिए भारत सरकार का जताया आभार
    तिब्बत के निर्वासित राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग मसूरी दौरे पर हैं. उन्होंने मसूरी के तिब्बत होम्स का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि भारत की जनता एवं भारत सरकार का तिब्बती शरणार्थियों को पूरा समर्थन मिल रहा है, जिसके लिए हम बहुत आभारी हैं.
  7. पहली डोज लगाने की जिद पर अड़े थे कांग्रेसी कार्यकर्ता, निगम कर्मचारी ने जमकर धुना
    हरिद्वार जिले के रुड़की नगर निगम में निगम कर्मचारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. इसी दौरान मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया. निगम कर्मचारी ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
  8. देहरादून-गणेशपुर नेशनल हाईवे निर्माण पर HC सख्त, शिवालिक रेंज के DFO को किया तलब
    देहरादून से गणेशपुर के निकट सहारनपुर यूपी के बीच 19.5 किलोमीटर की नेशनल हाईवे बनाया जा रहा है. इसमें 3 किलोमीटर का हाईवे देहरादून व राजाजी नेशनल पार्क के इको सेंसटिव जोन से होकर गुजर रहा है. इसके तहत 16 हजार पेड़ों की कटाई की जाएगी. जिसको लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए शिवालिक रेंज के डीएफओ को तलब किया है.
  9. ज्योति को नौकरी का झांसा देकर बनाए थे शारीरिक संबंध, फिर जंगल ले जाकर की हत्या
    देहरादून एसएसपी ने ज्योति देवी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारे 58 वर्षीय गौतम पंवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक गौतम ने ज्योति को हिमालयन अस्पताल में नौकरी लगाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए थे. नौकरी नहीं लगवा पाने पर ज्योति की हत्या कर दी थी.
  10. काऊ विवाद पर हरक सिंह के 24 घंटे में ही बदले सुर, बोले- CM से हुई बातचीत
    बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ समेत अन्य विवादों पर मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इसके बाद सुर थोड़ा बदल गए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.