ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 8:04 PM IST

प्रदेश में विभिन्न जनाओं और विकास कार्यों के लिए सीएम पुष्कर धामी वित्तीय स्वीकृति दे दी है. प्रदेश की अलग-अलग योजनाओं और विकास कार्यों के लिए 3154 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.

CM psuhkar singh dhami gave financial approval
मुख्यमंत्री धामी ने विकास कार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह सहित अन्य योजनाओं और विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है. सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश की अलग-अलग योजनाओं और विकास कार्यों के लिए 3154 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

रुड़की विधानसभा क्षेत्र में महावीर एन्क्लेव की आंतरिक सड़कों का सीसी इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण के लिए 48.22 लाख, रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में धरासू कोटी घरेड़ा मोटर मार्ग का डामरीकरण के लिए 156.21 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 473.50 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र चंपावत में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सीएम धामी ने 407.83 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति, विधानसभा क्षेत्र सल्ट में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 90.21 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति की गई है. विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली में पौंठी के हियूना तोक होते हुये तल्ली पैंठी तक मोटर मार्ग हेतु 49.24 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.

राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें स्वावलंबी बनाने का लगातार प्रयास कर रही है. महिला स्वयं सहायता समूहों को हात पैकेज के लिए मुख्यमंत्री धामी ने तकरीबन 55.75 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है. असंगठित ग्रामीण महिलाओं को संगठित करने और उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राज्य में ‘मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना’ संचालित की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पटवारी, लेखपाल और नायब तहसीलदार के लिए खुशखबरी, एकमुश्त मिलेंगे इतने रुपए

सरकार महिलाओं को समूह में छोटी-छोटी बचत करने तथा अपनी छोटी-मोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए समूह में ही न्यूनतम दर पर लेन-देन हेतु सक्षम बनाने में सहयोग प्रदान कर रही है. लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना महामारी का प्रभाव इन समूहों की व्यवसायिक गतिविधियों पर भी पड़ा है. हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों और राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को 118 करोड़ 35 लाख रुपये की राशि का राहत पैकेज घोषित किया था.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों की सहायता के लिए 55.75 करोड़ का बजट जारी कर दिया है. उनका कहना है कि सूबे की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में स्वयं सहायता समूहों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. इनसे मुख्य रूप से पहाड़ की लाखों महिलाएं जुड़ी हुई हैं. राज्य सरकार हर हाल में महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करती रहेगी.

आयुक्त ग्राम्य विकास आनंद स्वरूप ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित राहत पैकेज से 42,989 महिला स्वयं सहायता समूहों को छह माह के लिए दो-दो हजार रुपये की दर से सहायता राशि दिया जाना है. 30,365 महिला स्वयं सहायता समूहों को पिछले वित्तीय वर्ष में लिये गए बैंक ऋण के ब्याज की प्रतिपूर्ति करना और 159 क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को एकमुश्त 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देना शामिल है. इसके लिए कुल 84 करोड़ का बजट चाहिए जिसमें से मुख्यमंत्री ने फिलहाल 55.75 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.