ETV Bharat / state

ज्योति को नौकरी का झांसा देकर बनाए थे शारीरिक संबंध, फिर जंगल ले जाकर की हत्या

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 7:13 PM IST

देहरादून एसएसपी ने ज्योति देवी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारे 58 वर्षीय गौतम पंवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक गौतम ने ज्योति को हिमालयन अस्पताल में नौकरी लगाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए थे. नौकरी नहीं लगवा पाने पर ज्योति की हत्या कर दी थी.

dehradun
देहरादून

देहरादूनः राजधानी देहरादून पुलिस ने डोईवाला में हुए सनसनीखेज ज्योति देवी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 58 वर्षीय आरोपी गौतम पंवार को युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने युवती से हिमालयन अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए थे. नौकरी नहीं लगा पाने पर आरोपी ने युवती की हत्या कर दी थी.

ये है पूरा मामलाः पुलिस के मुताबिक युवती के पिता ने टिहरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी उसकी बेटी ज्योति देवी 10 अगस्त को घर से हिमालयन अस्पताल देहरादून में नौकरी के लिए निकली थी. उस दिन से बेटी से निरंतर बात होती थी. अचानक 14 अगस्त को ज्योति का मोबाइल बंद हो गया. पिता की तहरीर पर युवती की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया.

ज्योति हत्याकांड का खुलासा

थानो के जंगल से मिली लाशः पुलिस को 22 अगस्त को देहरादून के थानो रानीपोखरी में धारकोट रोड के किनारे अंदर जंगल में किसी अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था. जांच के बाद युवती की पहचान टिहरी की ज्योति देवी के रूप में हुई.

गौतम पंवार पर घूमी शक की सुईः देहरादून पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई. पुलिस को जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे. युवती की कॉल डिटेल खंगाली गई तो गौतम नाम के शख्स से लगातार बातचीत करने की बात सामने आई. पुलिस ने गौतम को पूछताछ के लिए बुलाया, इस दौरान सख्ती से पूछताछ की तो गौतम ने हत्या की बात कबूली.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में शराब पिलाकर किशोरी से किया था दुष्कर्म, मिली 8 साल की सजा

नौकरी लगाने का किया था वादा: एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आरोपी ने युवती को हिमालयन अस्पताल में नौकरी का झांसा दिया. इस तरह उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. लेकिन जब युवती की नौकरी नहीं लगाई और युवती ने अपने घर वालों को पूरी बात बताने की धमकी दी तो गौतम ने युवती की हत्या कर दी.

ज्योति के साथ 2 महीने से संपर्क में थाः एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आरोपी गौतम से पूछताछ में पता चला कि वह पिछले 25 साल से हिमालयन अस्पताल में कार्यरत है. जुलाई 2021 से ज्योति से संपर्क में था. वह ज्योति की हिमालयन अस्पताल में ही नौकरी लगवाना चाहता था, लेकिन नौकरी नहीं लगवा पाया. इसके बाद से ही ज्योति लगातार गौतम पर नौकरी लगवाने के लिए दबाव बना रही थी. इसी बीच गौतम के ज्योति के साथ नाजायज संबंध बन गए. ज्योति ने गौतम की पूरी कहानी गौतम के परिवार और हिमालयन अस्पताल के मालिक को बताने की धमकी दी थी.

मानसिक तनाव में आकर रची खूनी साजिशः गौतम ने बताया कि वह मानसिक तनाव में था. इसके बाद उनसे ज्योति की हत्या की साजिश रची. 15 अगस्त 2021 को गौतम ज्योति को अपनी बाइक पर बैठाकर थानो से धारकोट रोड पर ले गया. जहां ढलान के पास झाड़ियों में गौतम ने ज्योति की ही चुन्नी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए उसके कपड़े उतार दिए. गौतम ने ज्योति के कपड़ों को एक बैग में भरकर साइन चौकी भानियावाला से आगे लगभग 200 मीटर दूर जंगल में फेंक दिया.

ये भी पढ़ेंः कोसी नदी में बहीं मां-बेटी, महिला का शव मिला, बच्ची की तलाश जारी

गौतम ने ही दिया था ज्योति को मोबाइलः पुलिस के मुताबिक ज्योति के पास जो मोबाइल था, वह भी आरोपी ने ही दिया था. उसने उसका सिम निकालकर जंगल में फेंक दिया और मोबाइल को स्विच ऑफ करके अपने घर में रख दिया. आरोपी के बयान के आधार पर उसकी निशानदेही पर साइन चौकी के जंगल से ज्योति के कपड़ों से भरा बैग बरामद कर लिया है. इसके अलावा गौतम की बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी गौतम पंवार निवासी वार्ड नंबर 4 चकचोबे वाला थाना रानीपोखरी को धारा 302, 201 आईपीसी में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.